menu-icon
India Daily

मिल गया जवाब! Shahrukh Khan अपने तीनों बच्चों के बीच प्रॉपर्टी का कैसे करेंगे बंटवारा

शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस साल शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर एक नई परंपरा की शुरुआत की. अक्सर वह अपने जन्मदिन के मौके पर बालकनी में आकर फैंस का धन्यवाद करते थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
shahrukh khan
Courtesy: x

शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस साल शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर एक नई परंपरा की शुरुआत की. अक्सर वह अपने जन्मदिन के मौके पर बालकनी में आकर फैंस का धन्यवाद करते थे, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सभी को धन्यवाद दिया और अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें भी शेयर की.

शाहरुख ने अपनी लेटेस्ट फोटो में अपना सिग्नेचर पोज देते हुए लिखा, 'मेरे जन्मदिन पर आने और मेरी शाम को खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद... मेरे जन्मदिन पर आने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार, और जो नहीं आ सके, उन्हें भी मेरा प्यार.' इस खास मौके पर बांद्रा में उनके फैन क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम का नाम 'SRK Day' रखा गया, जिसमें शाहरुख ने भाग लिया. इस इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

2 नवंबर को शाहरुख ने क्या किया?

शाहरुख ने जब शाम करीब 6:30 बजे बाल गंधर्व रंग मंदिर हॉल में प्रवेश किया, तो उनका भव्य स्वागत पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया. फैंस ने उनके स्वागत में 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाना गाया. इस दौरान, शाहरुख ने अपने फैंस के सवालों के जवाब भी दिए. इसी बीच किंग खान ने यह भी बताया कि 2 नवंबर को क्या-क्या हुआ?

उन्होंने शेयर किया, 'मैं आज देर से उठा क्योंकि कल रात डिनर था. फिर मैं अपने छोटे बेटे के साथ कुछ समय बिताने चला गया. उसके आई-पैड में दिक्कत थी, फिर मेरी बेटी ने कहा कि उसके कपड़े फिट नहीं हो रहे हैं. मेरे बड़े बेटे के साथ भी कुछ ऐसा ही था.'

जब शाहरुख से पूछा गया कि अगर उनके बच्चों में लड़ाई होती है तो वह किसका पक्ष लेते, तो उन्होंने मजाक में कहा, 'वैसे तो लड़ाई होती नहीं, मुझे उन पर दया आती है. माशाअल्लाह, आज तक उनकी लड़ाई नहीं हुई है. अगर होती, तो प्रॉपर्टी के बंटवारे में मुश्किल होती. लेकिन मैं सुहाना की साइड लूंगा. लड़कियां हमेशा मजबूत और प्यारी लगती हैं.'

इस जश्न में शाहरुख ने अपने फैंस के साथ 'झूमे जो पठान' गाने पर डांस भी किया, जिससे उनके फैंस का उत्साह और बढ़ गया। इस तरह, शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन को न केवल अपने परिवार बल्कि अपने फैंस के साथ भी खास बनाया।