मीरा राजपूत की पटाखों के खिलाफ वाली पोस्ट पर बवाल, शाहिद कपूर को भी घसीटा, यूजर्स बोले- 'पत्नी को समझाओ'
एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. मीरा राजपूत ने हाल ही में पटाखों के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद कुछ लोगों को उनकी पोस्ट रास नहीं आई और मीरा के साथ-साथ शाहिद को भी निशाने पर ले लिया.
Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बिजनेसमैन मीरा राजपूत एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह बनी उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी, जिसमें उन्होंने दीवाली पर पटाखे न जलाने की अपील की. मीरा ने वायु प्रदूषण और AQI का हवाला देते हुए कहा कि पटाखे जलाना ठीक नहीं, चाहे वह बच्चों के लिए हो या इंस्टाग्राम की सजावट के लिए.
उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ ने तो शाहिद कपूर को टैग करते हुए मीरा को 'कंट्रोल' करने की सलाह दे डाली.
ट्रोलर्स के निशाने पर आई शाहिद कपूर की बीवी
एक्स पर एक यूजर ने मीरा की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'हर साल वही बहस शुरू होती है. पटाखों पर बैन को प्रोग्रेस कहा जाता है और दीवाली मनाने वालों को AQI का पाठ पढ़ाया जाता है. दीवाली सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि रोशनी, परंपरा और सामुदायिक भावना का उत्सव है.'
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
उन्होंने दावा किया कि पटाखे पीढ़ियों से दीवाली का हिस्सा रहे हैं और लोग साल भर औद्योगिक उत्सर्जन और निर्माण धूल को नजरअंदाज करते हैं. 'एक रात की परंपरा को क्यों निशाना बनाया जाता है, जबकि असली प्रदूषण के कारणों को अनदेखा किया जाता है?'
'खुद लग्जरी कार चलाते हैं...'
यूजर्स ने मीरा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग लग्जरी कार चलाते हैं, एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं और हवाई यात्राएं करते हैं, उन्हें दूसरों की 'साल में एक बार की खुशी' पर टिप्पणी करने से पहले आत्ममंथन करना चाहिए. उन्होंने मीरा और शाहिद की एक लग्जरी कार के साथ तस्वीर भी शेयर की.
कुछ यूजर्स ने उनकी पोस्ट को समर्थन दिया, तो कुछ ने इसे मिसोजिनिस्टिक करार दिया. मीरा ने अपनी स्टोरी में लिखा था, 'हम अब भी पटाखे क्यों जला रहे हैं? यह ठीक नहीं, चाहे वह बच्चों के लिए 'एक बार का अनुभव' हो या फुलझड़ी के साथ इंस्टाग्राम की सजावट. इसे नॉर्मलाइज करना बंद करें, वरना हमारे बच्चे भी यही करेंगे.' उनकी इस अपील ने बहस छेड़ दी.