मुंबई: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' इन दिनों सुर्खियों में है. 10 जनवरी को रिलीज हुआ इसका टीजर काफी धमाल मचा रहा है, लेकिन अब फिल्म को बड़ा विवाद झेलना पड़ रहा है. मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्ममेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. वे आरोप लगा रही हैं कि फिल्म में उनके पिता को नेगेटिव तरीके से दिखाया जा सकता है, जिससे परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचेगी.
सनोबर ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वज को नोटिस भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और इसे 7 दिनों के अंदर देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज को रोकने या कैंसल करने की मांग भी की है, जब तक उनकी शिकायतें पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जातीं. फिल्म 'ओ रोमियो' विशाल भारद्वज द्वारा डायरेक्ट की गई है और यह शाहिद कपूर की करियर की चौथी फिल्म है.
टीजर में साफ लिखा है कि फिल्म 'रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड' है. इंडस्ट्री में लंबे समय से चर्चा है कि यह स्टोरी हुसैन उस्तारा और सपना दीदी की रियल लाइफ कहानी से जुड़ी हो सकती है. हुसैन उस्तारा दाऊद इब्राहिम के राइवल थे और उनका निकनेम 'उस्तारा' एक खतरनाक फाइट के बाद पड़ा था. फिल्म में शाहिद का कैरेक्टर 'हसीन उस्तारा' है, जबकि तृप्ति डिमरी 'अफशा' (सपना दीदी इंस्पायर्ड) का रोल प्ले कर रही हैं.
नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल जैसे बड़े कलाकार भी फिल्म में हैं. यह एक इंटेंस लव-रिवेंज स्टोरी है, जो 1980 के मुंबई अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड लगती है. पहले यह प्रोजेक्ट 'सपना दीदी' नाम से दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ प्लान था, लेकिन हेल्थ इश्यूज की वजह से रुक गया था. अब शाहिद और तृप्ति के साथ इसे रिवाइव किया गया है.
मेकर्स की तरफ से अभी तक इस लीगल नोटिस पर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है. न ही उन्होंने कन्फर्म किया है कि फिल्म किसी रियल पर्सन पर बेस्ड है. लेकिन टीजर के इंस्पायर्ड बाय ट्रू इवेंट्स वाले लाइन ने स्पेकुलेशन बढ़ा दिया है. फैंस सोशल मीडिया पर इस विवाद पर बहस कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म क्रिएटिव फ्रीडम है, तो कुछ परिवार की फीलिंग्स का सम्मान करने की बात कर रहे हैं. 'ओ रोमियो' 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है, जो शनाया कपूर और आदर्श गौरव की फिल्म 'तू या मैं' के साथ क्लैश करेगी.