बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को 60 साल के हो जाएंगे. यह माइलस्टोन बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. इस बार का सेलिब्रेशन खास होने वाला है, क्योंकि किंग खान मुंबई के अपने आइकॉनिक बंगले मन्नत की बजाय अलीबाग के शांत विला में जश्न मनाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ यह पार्टी यादगार बनेगी. रिपोर्ट में सोर्स ने बताया कि इनविटेशन्स पहले ही भेज दिए गए हैं. सभी मेहमान 1 नवंबर को अलीबाग पहुंचेंगे. जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं- प्राइवेट जेट्स से गेस्ट्स आ-जा रहे हैं. क्या सलमान खान या आमिर खान जैसे सितारे भी शामिल होंगे? यह तो पार्टी के बाद ही पता चलेगा.
शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन, सुहाना व अबराम के साथ फैमिली टाइम स्पेशल होगा. आमतौर पर शाहरुख अपना बर्थडे मन्नत पर मनाते हैं, जहां फैंस की भीड़ उमड़ आती है. लेकिन इस साल मन्नत में बड़े रेनोवेशन वर्क चल रहा है, इसलिए खान फैमिली अस्थायी रूप से रेंटेड अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई. इसी वजह से लोकेशन चेंज हुई.
अलीबाग का उनका बीचफ्रंट प्रॉपर्टी परफेक्ट स्पॉट है - स्विमिंग पूल, गार्डन और प्राइवेट बीच के साथ. पार्टी में म्यूजिक, डांस और शाहरुख के फेवरेट फूड का इंतजाम होगा. फैंस को भी कुछ न कुछ सरप्राइज मिलेगा. उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर हिंट्स दिए हैं- 'टिक टॉक, रिमेंबर, देयर इज...'
स्पेकुलेशन है कि बर्थडे पर 'किंग' का फर्स्ट लुक रिवील हो सकता है. सुहाना खान की डेब्यू फिल्म होने से यह और भी खास बनेगी. इस बीच शाहरुख के 60वें बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए PVR INOX ने स्पेशल फिल्म फेस्टिवल अनाउंस किया है. 31 अक्टूबर से शुरू होकर दो हफ्ते चलेगा यह इवेंट.
शाहरुख का सफर इंस्पायरिंग है – डेब्यू से 'बाज़ीगर' तक, फिर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने उन्हें ग्लोबल स्टार बनाया. 2023 में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस तोड़ा. अब 60 की उम्र में भी उनकी एनर्जी कमाल की है.