menu-icon
India Daily

'एक दीवाने की दीवानियत' ने ‘परम सुंदरी’ को चटाई धूल, 9वें दिन हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ने कर लिया इतना कलेक्शन

'एक दीवाने की दीवानियत' ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘परम सुंदरी’ धूल चटा दी है. चलिए जानते हैं कि हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ने अबतक कितनी कमाई कर ली है.

antima
Edited By: Antima Pal
Ek Deewane Ki Deewaniyat
Courtesy: imdb

बॉलीवुड की दुनिया में रोमांस का तड़का लगाने वाली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' थिएटर्स में लगातार धूम मचा रही है. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई है. रिलीज के नौवें दिन यानी दूसरे बुधवार को भी इसने शानदार कमाई की. 

सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इससे कुल नौ दिनों की कमाई 52.25 करोड़ रुपये हो गई. वीकडे होने के बावजूद यह आंकड़ा ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर रहा है. फिल्म ने ओपनिंग वीक में ही जबरदस्त रफ्तार पकड़ी थी. पहले दिन 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ शुरूआत हुई, जो दिवाली रिलीज के लिए शानदार थी.

वीकेंड पर तो कमाई आसमान छू गई- शनिवार को 6.25 करोड़ और रविवार को 7 करोड़. उसके बाद मंडे पर थोड़ी गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को 4.5 करोड़ के साथ रिकवर किया. अब नौवें दिन 2.75 करोड़ जोड़ने से कुल फिगर 52 करोड़ के पार पहुंच गया. हिंदी ऑक्यूपेंसी भी ठीक रही- मॉर्निंग शोज में 9%, नाइट शोज में 19.81% तक. जेन जेड ऑडियंस खासकर इसकी पॉजिटिव वाइब्स के लिए दीवानी हो रही है.

अब बात ‘परम सुंदरी’ की

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की यह रोम-कॉम अगस्त में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली. कुल कमाई 50 करोड़ के आसपास ही रुकी. नई रिलीज 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' ने इसे और पीछे धकेल दिया. दिन 14 पर तो सिर्फ 60 लाख की कमाई हुई. लेकिन 'एक दीवाने की दीवानियत' ने साबित कर दिया कि सही टाइमिंग और सॉलिड स्टोरी से क्या कमाल हो सकता है. इसने 'परम सुंदरी' को आसानी से पछाड़ दिया- जहां एक ने 50 करोड़ में सांस ली, वहीं दूसरी 52 करोड़ के साथ अभी रेस में तेज दौड़ रही है.

मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म लव, पैशन और हार्टब्रेक का इमोशनल रोलरकोस्टर है. हर्षवर्धन का इंटेंस रोल और सोनम का फ्रेश अवतार कमाल का है।. बजट 25 करोड़ का होने पर 52 करोड़ की कमाई से यह सुपरहिट ट्रैक पर है. ट्रेड एनालिस्ट कहते हैं, वीकेंड पर और जंप आएगा. कॉम्पिटिशन में आयुष्मान खुराना की 'थामा' भी 100 करोड़ पार कर चुकी है, लेकिन 'एक दीवाने की दीवानियत' ने अपना स्पेस बना लिया है.