Jawan: नयनतारा के बाद अब शाहरुख खान को भी खली नर्मदा को कम स्क्रीनटाइम मिलने की बात, किंग खान बोले- दुर्भाग्य से चीजों की..
Jawan: नयनतारा जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज है क्योंकि उनको फिल्म में उतना स्क्रीन स्पेस नहीं मिला. खबर तो यहां तक आई थी कि नयनतारा ने बॉलीवुड में काम करने तक को मना कर दिया है. अब इस बीच खुद शाहरुख खान नर्मदा के स्क्रीन स्पेस पर खुलकर बात करते दिखे.

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान थिएटर पर धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं फिल्म जवान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म जवान ने 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई है. अगर फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो अभी हाल ही में खबर आई थी कि नयनतारा जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज है क्योंकि उनको फिल्म में उतना स्क्रीन स्पेस नहीं मिला. खबर तो यहां तक आई थी कि नयनतारा ने बॉलीवुड में काम करने तक को मना कर दिया है. अब इस बीच खुद शाहरुख खान नर्मदा के स्क्रीन स्पेस पर खुलकर बात करते दिखे.
शाहरुख खान ने दिया जवाब
अब यूजर के इस कमेंट पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, शाहरुख खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ''मुझे भी एक सिंगल मॉम के रूप में नर्मदा की कहानी काफी अच्छी लगी. दुर्भाग्य से चीजों की योजना में अधिक स्क्रीन समय नहीं मिल सका, लेकिन जैसा भी था यह काफी अद्भुत था. #जवान.” आपको बता दें कि शाहरुख खान की यह ट्वीट काफी जमकर वायरल हो रहा है.