'लिवर का 22% हिस्सा काटकर निकाला', कैंसर सर्जरी में दीपिका कक्कड़ का हुआ था बुरा हाल, डॉक्टर्स भी थे हैरान
दीपिका कक्कड़ हमेशा से अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बोलती आई हैं. जब पहली बार कैंसर सेल्स मिले थे, तभी से उन्होंने फैंस को अपडेट देना शुरू कर दिया था. भारती संग बातचीत में दीपिका ने अपनी हिम्मत और सकारात्मक सोच की मिसाल दी.
टीवी की दुनिया का पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कैंसर की बीमारी को लेकर खुलकर बात की है. 'ससुराल सिमर का' और 'बिग बॉस 12' की विनर दीपिका ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपनी सेहत की पूरी कहानी शेयर की. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उनके लिवर का 22% हिस्सा काटकर निकाल दिया था. यह सर्जरी बहुत बड़ी थी और अब वह दो साल तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी.
दीपिका ने बताया कि नवंबर के पहले हफ्ते में उन्होंने FAPI टेस्ट करवाया था. यह टेस्ट कैंसर से जुड़े खास सेल्स को पता करने के लिए होता है. अच्छी बात यह रही कि उस समय उनके शरीर के दूसरे हिस्सों में कैंसर के सेल्स नहीं पाए गए. दीपिका ने कहा, 'पिछली बार जब FAPI किया था, तो शरीर में कहीं और ये सेल्स नहीं थे.'
'लिवर का 22% हिस्सा काटकर निकाला'
सर्जरी के बारे में बात करते हुए दीपिका ने खुलासा किया कि लिवर का पूरा 22% हिस्सा हटाया गया, जो करीब 11 सेंटीमीटर का बड़ा टुकड़ा था. उन्होंने कहा, 'लिवर का 22% हिस्सा काटकर निकाला गया, जो 11 सेमी का था. इतना बड़ा हिस्सा!' अभिनेत्री ने यह भी बताया कि डॉक्टर अभी तक यह नहीं समझ पाए हैं कि आखिर समस्या की जड़ क्या थी. अब दीपिका टारगेटेड थेरेपी ले रही हैं, जो कीमोथेरेपी की तरह ही है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स कम होते हैं. यह इलाज करीब दो साल तक चलेगा. इस दौरान हर टेस्ट और चेकअप पर डॉक्टर उनकी सेहत पर कड़ी नजर रखेंगे.
दीपिका की यह जर्नी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है. वह न सिर्फ इलाज करवा रही हैं, बल्कि हर कदम पर फैंस को साथ लेकर चल रही हैं. उनकी हिम्मत देखकर हर कोई दुआ करता है कि वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं. दीपिका का परिवार भी उनके साथ मजबूती से खड़ा है. पति शोएब इब्राहिम हमेशा उनका हौसला बढ़ाते हैं. फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार प्यार और सपोर्ट भेज रहे हैं. दीपिका ने कहा कि यह प्यार ही उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देता है.