50 या 52... मलाइका अरोड़ा की असली उम्र का राज खुला!
Babli Rautela
2025/10/25 13:30:55 IST
मलाइका अरोड़ा का जन्मदिन
बॉलीवुड की फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में गोवा में अपने 50वें जन्मदिन की ग्रेंड पार्टी की है.
Credit: Pinterestवायरल तस्वीरें और वीडियो
पार्टी की ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए, जहां मलाइका ने अपने सुपरहिट गाने 'छैय्या छैय्या' पर धमाकेदार डांस किया है.
Credit: Pinterestउम्र को लेकर फैली अफवाहें
खुशियों के बीच मलाइका की उम्र पर बहस छिड़ गई. कुछ पुराने पोस्ट्स के आधार पर फैंस कन्फ्यूज हो गए कि क्या वे 50 की हुई हैं या 52.
Credit: Pinterestबहन अमृता ने तोड़ी चुप्पी
मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और लिखा, 'सभी उन सालों के लिए जो 50 होने का दावा कर रही थीं, आखिरकार आप 50 की हो गईं, मेरी खूबसूरत बहन!'
Credit: Pinterestकरियर हाइलाइट्स
23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका ने मॉडलिंग की और छैय्या छैय्या' जैसे आइटम सॉन्ग्स से स्टारडम हासिल किया. वे 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'काला धमाल' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.
Credit: Pinterestफिटनेस क्वीन का राज
50 की उम्र में भी मलाइका की एनर्जी और फिटनेस देखकर फैंस दंग हैं. योगा, पिलाटेस और कार्डियो रूटीन से वे हमेशा युवा दिखती रहती हैं, जो उनकी लाइफस्टाइल का सबूत है.
Credit: Pinterestफैमिली और पर्सनल लाइफ
अमृता के अलावा मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प हैं. एक्स पति अरबाज खान से तलाक के बाद वे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं. बेटे अरहान के साथ उनका बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहता है.
Credit: Pinterestफैंस की बधाई का सैलाब
पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आए, जहां फैंस ने मलाइका को 'एजलेस ब्यूटी' कहा.
Credit: Pinterest