50 या 52... मलाइका अरोड़ा की असली उम्र का राज खुला!
Babli Rautela
25 Oct 2025
मलाइका अरोड़ा का जन्मदिन
बॉलीवुड की फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में गोवा में अपने 50वें जन्मदिन की ग्रेंड पार्टी की है.
वायरल तस्वीरें और वीडियो
पार्टी की ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए, जहां मलाइका ने अपने सुपरहिट गाने 'छैय्या छैय्या' पर धमाकेदार डांस किया है.
उम्र को लेकर फैली अफवाहें
खुशियों के बीच मलाइका की उम्र पर बहस छिड़ गई. कुछ पुराने पोस्ट्स के आधार पर फैंस कन्फ्यूज हो गए कि क्या वे 50 की हुई हैं या 52.
बहन अमृता ने तोड़ी चुप्पी
मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और लिखा, 'सभी उन सालों के लिए जो 50 होने का दावा कर रही थीं, आखिरकार आप 50 की हो गईं, मेरी खूबसूरत बहन!'
करियर हाइलाइट्स
23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका ने मॉडलिंग की और छैय्या छैय्या' जैसे आइटम सॉन्ग्स से स्टारडम हासिल किया. वे 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'काला धमाल' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.
फिटनेस क्वीन का राज
50 की उम्र में भी मलाइका की एनर्जी और फिटनेस देखकर फैंस दंग हैं. योगा, पिलाटेस और कार्डियो रूटीन से वे हमेशा युवा दिखती रहती हैं, जो उनकी लाइफस्टाइल का सबूत है.
फैमिली और पर्सनल लाइफ
अमृता के अलावा मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प हैं. एक्स पति अरबाज खान से तलाक के बाद वे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं. बेटे अरहान के साथ उनका बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहता है.
फैंस की बधाई का सैलाब
पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आए, जहां फैंस ने मलाइका को 'एजलेस ब्यूटी' कहा.