कौन है बिग बॉस स्टार दिव्या सुरेश जिनपर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार!


Babli Rautela
2025/10/25 13:18:07 IST

दिव्या सुरेश

    बेंगलुरु में 4 अक्टूबर को हुए हिट-एंड-रन मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस दिव्या सुरेश का नाम सामने आया है. पुलिस ने उनकी कार को दुर्घटना से जोड़ा है, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं.

Credit: (@divyasuresh.official)

क्या है पूरा मामला?

    रात 1:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार किरण, अनुषा और अनीता को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी. कार मौके से फरार हो गई, और घटना सीसीटीवी में कैद हुई.

Credit: (@divyasuresh.official)

घायलों की हालत

    25 साल की किरण और 24 साल के अनुषा को मामूली चोटें आईं, जबकि 33 साल की अनीता का पैर टूट गया. अनीता को BGS अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया है.

Credit: (@divyasuresh.official)

कौन है दिव्या सुरेश

    दिव्या सुरेश कन्नड़ टीवी और सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2021 में 'बिग बॉस कन्नड़ सीजन 8' में हिस्सा लिया था.

Credit: (@divyasuresh.official)

पहले थीं कबड्डी प्लेयर

    अभिनय से पहले दिव्या कर्नाटक में स्टेट लेवल की प्रोफेशनल कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने खेल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

Credit: (@divyasuresh.official)

टीवी करियर की शुरुआत

    दिव्या ने 2013 में कन्नड़ सीरियल 'चिट्टे हेज्जे' से टीवी डेब्यू किया. इसके बाद 2016 में 'ओम शक्ति ओम शांति' में भी नजर आईं.

Credit: (@divyasuresh.official)

कन्नड़ फिल्मों में योगदान

    दिव्या ने कई कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है और क्षेत्रीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है.

Credit: (@divyasuresh.official)

पुलिस जांच जारी

    पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. यदि दिव्या दोषी पाई गईं, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

Credit: (@divyasuresh.official)
More Stories