Sanjay Kapoor Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज परिवार कपूर खानदान से आने वाले इस एक्टर के पास सफलता की हर वह कुंजी थी, जो किसी कलाकार को स्टार बना सकती थी. उनके भाई अनिल कपूर और बोनी कपूर पहले से ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके थे. बावजूद इसके, किस्मत ने इस एक्टर का साथ नहीं दिया. यह वही एक्टर हैं जिन्होंने कभी माधुरी दीक्षित जैसी सुपरस्टार एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर रोमांस किया था. फिल्में तो मिलीं, लेकिन सफलता उनसे हमेशा दूर रही.
साल 1995 में इस एक्टर ने फिल्म ‘प्रेम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त वह लगभग 30 साल के थे. यह फिल्म बड़े बजट की थी और इसमें रोमांस व म्यूजिक दोनों का तड़का था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद आई ‘राजा’, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. लेकिन ‘राजा’ की सफलता लंबे समय तक नहीं टिक सकी.
‘राजा’ की कामयाबी के बाद उन्होंने लगभग 20 फिल्मों में काम किया, लेकिन उनमें से 15 फिल्में फ्लॉप रहीं. ‘औजार’, ‘छुपा रुस्तम’ जैसी कुछ फिल्मों में उन्हें थोड़ी सफलता मिली, पर वह भी सलमान खान के स्टारडम की वजह से मानी गई. साल 1997 से 2005 तक यह दौर उनके करियर के लिए सबसे कठिन साबित हुआ. एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभाने पड़े, लेकिन दर्शकों ने उन्हें उस रूप में भी स्वीकार नहीं किया.
हाल ही में एक इंटरव्यू में इस एक्टर ने बताया था कि 2000 के दशक की शुरुआत में जब उनका करियर गिरावट पर था, उस वक्त उनके भाई बोनी कपूर ने फिल्म ‘नो एंट्री’ बनाई. यह मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान थे.
उन्होंने कहा था, 'मेरे भाई (बोनी) ने मुझे तब नहीं लिया जब मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था. वो फरदीन की जगह मुझे ले सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया. अगर मैं होता, तो भी फिल्म चलती, लेकिन शायद किस्मत कुछ और चाहती थी.'
‘नो एंट्री’ सुपरहिट साबित हुई, लेकिन इस एक्टर का करियर वहीं ठहर गया. उन्होंने खुद कहा था, 'मुझे अपने भाई से कोई शिकायत नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री भावनाओं से नहीं, बिजनेस से चलती है. उस वक्त फरदीन मुझसे ज्यादा बिकाऊ चेहरा थे.' इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन में कदम रखा, लेकिन अभिनय से कभी दूरी नहीं बनाई.
पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को OTT प्लेटफॉर्म्स पर दोबारा स्थापित किया है. ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘मिशन मंगल’, ‘मर्डर मुबारक’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों को अपनी प्रतिभा का दूसरा पहलू दिखाया. टीवी सीरियल ‘दिल संभल जा जरा’ और ‘द फेम गेम’ में उनके अभिनय की भी काफी तारीफ हुई. अब उनकी बेटी भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं, जिससे एक बार फिर उम्मीदें जगी हैं कि शायद यह अधूरी कहानी अगली पीढ़ी पूरी करेगी.