menu-icon
India Daily

घर बैठे कब और कहां देख सकेंगे रणवीर सिंह की 1200 करोड़ी 'धुरंधर'? OTT डिटेल्स आई सामने

रणवीर सिंह की 1200 करोड़ी 'धुरंधर' अब जल्द ही घर बैठकर देखने का मौका मिलेगा. जी हां फिल्म की ओटीटी डिटेल्स सामने आ गई है. चलिए जानते हैं कि फिल्म को कब और कहां देख सकेंगे.

antima
Edited By: Antima Pal
घर बैठे कब और कहां देख सकेंगे रणवीर सिंह की 1200 करोड़ी 'धुरंधर'? OTT डिटेल्स आई सामने
Courtesy: x

मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब यह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन 840 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1200 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है. 

घर बैठे कब और कहां देख सकेंगे 'धुरंधर'?

यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है, जिसमें उन्होंने हमजा अली जैसे दमदार किरदार को निभाया  है. अक्षय खन्ना के विलेन अवतार, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों की मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूत बनाया.  दर्शकों ने फिल्म की कहानी, एक्शन सीक्वेंस और इंटेंस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है. रणवीर की संयमित लेकिन दहाड़ती हुई एक्टिंग को खास सराहा जा रहा है.

कई पुरानी ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ चुकी फिल्म

फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जैसे सबसे तेज 1000 करोड़ क्लब में एंट्री और कई पुरानी ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ना.  अब फैंस घर बैठे इस धमाकेदार फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक धुरंधर के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. यह एक बड़ी डील मानी जा रही है, जिसमें फिल्म के दोनों पार्ट्स (पार्ट 2 मार्च 2026 में रिलीज होगी) शामिल हैं.

30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

OTT रिलीज डेट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम होगी. यह थिएट्रिकल रिलीज के लगभग 8 हफ्ते बाद का समय है, जो बड़े बजट की हिंदी फिल्मों के लिए आम बात है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही आने की उम्मीद है.

2026 की शुरुआत की सबसे बड़ी OTT एंट्री

नेटफ्लिक्स पर आने के बाद यह फिल्म ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचेगी, खासकर उन दर्शकों तक जो थिएटर में इसे मिस कर गए. धुरंधर की सफलता ने साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और बड़े स्केल का एक्शन दर्शकों को घर-घर तक खींच सकता है.यह 2026 की शुरुआत की सबसे बड़ी OTT एंट्री होने वाली है.