चेन्नई में गुरुवार का दिन खास बन गया जब एक्टर और मॉडल संयुक्ता शनमुगनाथन ने पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी रहे अनिरुद्ध श्रीकांत से शादी कर ली है. हफ्तों से सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाएं आखिरकार सच साबित हुईं. दोनों ने हिंदू परंपराओं के अनुसार एक बेहद सादे और पारंपरिक समारोह में फेरे लिए, जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए.
संयुक्ता अपने शादी के दिन खूबसूरत गोल्ड कलर की साड़ी में नजर आईं. मंदिर ज्वेलरी के साथ उनका पूरा लुक राजसी लग रहा था. वहीं अनिरुद्ध ने गोल्डन शर्ट और पारंपरिक धोती पहनकर समारोह की सरलता को और भी सुरुचिपूर्ण बना दिया. शादी की पहली तस्वीरें सामने आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेशों की झड़ी लगा दी. फोटो में दोनों बेहद खुश और शांति भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
संयुक्ता और अनिरुद्ध ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 27.11.2025 साथ में दिल और अंगूठी वाले इमोजी. इस सिंपल और प्यारे कैप्शन ने सोशल मीडिया पर तुरंत ही धूम मचा दी. तस्वीरें अब हर तरफ ट्रेंड कर रही हैं. कपल ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनके बेटे के साथ बिताए गए भावुक पल, परिवार की मुस्कान और दोस्तों की शुभकामनाएं साफ दिखाई देती हैं. यह वीडियो फैंस के बीच बेहद पसंद किया जा रहा है.
Also Read
- उत्तराखंड में खुद के ही दुश्मन हो गए बाघ! जानें ऐसा क्या हुआ कि सर्वाइव करने के लिए जोखिम में डाल रहे जान
- बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर कब रिलीज होगी रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड'? सामने आई डिटेल्स
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस बॉलीवुड हसीना पर हार बैठे थे दिल! शादी तक पहुंच गई थी बात
हाल ही में दिवाली के दौरान संयुक्ता और अनिरुद्ध ने एक साथ फोटो शेयर कर अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी थी. इससे पहले दोनों को लेकर कई तरह की अफवाहें थीं लेकिन उस एक तस्वीर ने सब साफ कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी सगाई और शादी की खबरों को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई. रिश्ते की पुष्टि के बाद संयुक्ता ने एक छोटी सी बात कही थी. सब कुछ इंटरनेट पर है. जो कुछ भी है वहीं है. इस बयान ने भी चर्चाओं को और हवा दी.
अनिरुद्ध श्रीकांत अनुभवी क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत के बेटे हैं. इससे पहले उनकी शादी मॉडल आरती वेंकटेश से हुई थी. यह शादी दो साल चली और 2012 और 2014 के बीच तलाक के साथ खत्म हो गई.
संयुक्ता की पहली शादी टेक एंटरप्रेन्योर कार्तिक शंकर से हुई थी. इस साल की शुरुआत में उनका डिवोर्स फाइनल हुआ. एक इंटरव्यू में संयुक्ता ने बताया था कि उनकी शादी तब टूटी जब उन्हें पति के अफेयर का पता चला और उन्हें लगा कि उनकी जिंदगी एक झूठ पर बनी थी.