menu-icon
India Daily

पाकिस्तान से आए धूल भरे तूफान ने दिल्ली-एनसीआर को चपेट में लिया, धुंध को लेकर IMD ने किया खुलासा

गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR के निवासियों को एक घना और धूल भरा कोहरा देखने को मिला, जिससे शहर की विजिबिलिटी में भारी कमी आई. अब मौसम विभाग के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि ये धूल कहां से आ रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi-NCR Dusty Air
Courtesy: X

Delhi-NCR Dusty Air: गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR के निवासियों को एक घना और धूल भरा कोहरा देखने को मिला, जिससे शहर की विजिबिलिटी में भारी कमी आई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, हवा में धूल की यह अचानक बढ़ोतरी तेज हवाओं और रात भर चले धूल के तूफान का नतीजा है, जिसने महीन कणों (particles) को निचली Atmosphere में फैला दिया. 

बुधवार रात, एक बादल की परत ने क्षेत्र में प्रवेश किया और पालम में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इन हवाओं ने जमीन से धूल उठाई और उसे हवा में घोल दिया, जिसके कारण विजिबिलिटी 4,500 मीटर से घटकर केवल 1,200 मीटर रह गई. हवा की स्पीड घटने के बावजूद, धूल का असर बना रहा, जिससे सफदरजंग और पालम हवाई अड्डों पर विजिबिलिटी कम बनी रही.

पाकिस्तान से आ रही धूल?

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के उत्तर हिस्से से धूल दिल्ली-NCR की ओर आ रही है, जिसे पंजाब और हरियाणा के ऊपर से तेज पश्चिमी हवाएं लेकर आ रही हैं. यह धूल धीरे-धीरे ईस्ट डायरेक्शन की तरफ बढ़ रही है, जिससे पालम की विजिबिलिटी अब 4,000 मीटर तक सुधार हो गई है.

दिल्ली में AQI 

आज सुबह दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने 236 पर पहुंचकर ‘खराब’ कैटेगरी में प्रवेश किया, जो बुधवार के औसत 135 (मध्यम) से काफी अधिक था IMD के अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक एयर क्वालिटी का लेवल 'मध्यम से खराब' रहेगा, क्योंकि शांत हवाएं धूल को जल्दी से साफ नहीं कर पा रही हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार और वीकेंड के दौरान तेज हवाएं और बारिश का अनुमान जताया है, जिससे धूल के इस कहर से राहत मिलने की उम्मीद है.