Samantha Ruth Prabhu Vacation: अबू धाबी में किसके साथ छुट्टियां मना रही हैं सामंथा रूथ प्रभु? तस्वीरें देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट
Samantha Ruth Prabhu Vacation: सामंथा रूथ प्रभु ने अबू धाबी में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म शुभम की सफलता के बाद सामंथा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी अबू धाबी ट्रिप की तस्वीरों में उनका ग्लैमरस और समर-फ्रेंडली अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.

Samantha Ruth Prabhu Vacation: साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने अबू धाबी में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म शुभम की सफलता के बाद सामंथा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी अबू धाबी ट्रिप की तस्वीरों में उनका ग्लैमरस और समर-फ्रेंडली अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
सामंथा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह दो अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही है. पहले लुक में उन्होंने एक लंबी फ्लोरल ड्रेस पहनी, जिसमें पीछे असममित कट था. इस लुक को उन्होंने बड़ी स्ट्रॉ हैट, टिंटेड सनग्लासेस, गोल्ड हूप इयररिंग्स और कम से कम मेकअप के साथ पूरा किया. दूसरे लुक में वह सेज ग्रीन को-ऑर्ड सेट में दिखीं, जिसमें बुने हुए फूलों की डिजाइन और लेस डिटेलिंग थी. खुले बाल और अलग स्टाइल के सनग्लासेस ने उनके इस लुक को और आकर्षक बनाया.
किसने खींची सामंथा की तस्वीरें
सामंथा की खूबसूरत तस्वीरों ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या ये तस्वीरें उनके कथित बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर राज निदिमोरू ने खींची हैं. सामंथा और राज निदिमोरू की डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं, खासकर तब से जब दोनों को सिटाडेल: हनी बनी और द फैमिली मैन 2 जैसे प्रोजेक्ट्स के दौरान साथ देखा गया. हाल ही में दोनों को तिरुपति बालाजी मंदिर और वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के एक मैच में साथ देखा गया था, जहां सामंथा ने राज के साथ तस्वीरें शेयर की थीं.
नेटिजन्स ने सामंथा की अबू धाबी तस्वीरों पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, 'इन तस्वीरों में सामंथा का ग्लो कमाल का है! क्या राज ने ये फोटोज़ क्लिक किए?' दूसरे ने कहा, 'सामंथा और राज की केमिस्ट्री हर जगह दिख रही है.' हालांकि, कुछ फैंस ने सामंथा से सिंगल रहने की अपील की, जैसे एक ने लिखा, 'सामंथा, प्लीज किसी से प्यार मत करो, सब फेक हैं.'
सामंथा-राज की डेटिंग अफवाहें
सामंथा और राज निदिमोरू की डेटिंग की खबरें तब से चर्चा में हैं, जब सामंथा ने फरवरी 2025 में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के दौरान राज के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. एक तस्वीर में दोनों हाथ पकड़े नजर आए थे. इसके बाद मई 2025 में शुभम के प्रचार के दौरान सामंथा ने राज के साथ और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों सिनेमाघर में फिल्म के पोस्टर के सामने पोज देते दिखे.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राज निदिमोरू की शादी 2015 में श्यामली डे से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है. लेकिन पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज ने 2022 में श्यामली से तलाक ले लिया था. सामंथा और राज ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
Also Read
- Donald Trump Autopen Controversy: ऑटोपेन से माफियां! बाइडेन के हस्ताक्षरों पर ट्रंप का हमला, उठाया सबसे बड़े सियासी घोटाले का सवाल
- ऑपरेशन सिन्दूर पोस्ट मामले में शर्मिष्ठा पानोली को मिली अंतरिम जमानत
- Neena Gupta Birthday Celebration: 66 की नीना गुप्ता ने दी खूबसूरती की मिसाल, 'बिस्किट ब्रा' में एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख चौंके फैंस



