menu-icon
India Daily

नागा चैतन्य संग तलाक के 4 साल बाद समांथा रुथ प्रभु ने रचाई दूसरी शादी, मंदिर में खाई कसमें

सामंथा रूथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू ने दो साल की डेटिंग के बाद 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर इस खबर को आधिकारिक बना दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu -India Daily
Courtesy: Instagram

साउथ की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु ने मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ शादी कर ली है. लंबे समय से चल रही अफवाहों के बीच आखिरकार दोनों ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में एक बेहद निजी सेरेमनी में विवाह किया. करीब दो साल की रिलेशनशिप के बाद कपल ने जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में सिर्फ 30 मेहमान शामिल हुए थे. परिवार और चुनिंदा दोस्त ही इस समारोह का हिस्सा बने.

शादी की खबर तब कन्फर्म हुई जब सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने सिर्फ इतना लिखा, '01.12.2025.' इस एक लाइन ने ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी. सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में उनकी पोस्ट वायरल हो गई और शुभकामनाओं की बौछार शुरू हो गई.

सामंथा और राज की शादी

कपल ने जिस अनोखी योग विधि के तहत शादी की है उसे भूत शुद्धि विवाह कहा जाता है. यह एक पवित्र परंपरा है जो मन, भावना और शरीर से ऊपर जाकर दो व्यक्तियों के अंदर के पांच तत्वों के मिलन को शुद्ध करती है.

यह विवाह विधि कपल के रिश्ते में तालमेल, आंतरिक शांति, खुशहाली और आध्यात्मिक जुड़ाव बढ़ाने के लिए देवी की कृपा का आह्वान करती है. यह ईशा योगा सेंटर में होने वाली सबसे अनोखी और आध्यात्मिक विवाह विधियों में से एक मानी जाती है.

लिंग भैरवी देवी के मंदिर में लिए सात फेरे

सामंथा और राज ने लिंग भैरवी देवी के मंदिर में विवाह संस्कार पूरे किए. आसपास का शांत वातावरण, योग की पवित्र ऊर्जा और न्यूनतम सजावट ने इस शादी को और भी आध्यात्मिक बना दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि कपल ने सादगी को अपनाते हुए पूरे समारोह को छोटा और निजी रखा. किसी भी तरह की ग्लैमरस या भव्य तैयारी नहीं की गई.

सामंथा और राज की मुलाकात दो साल पहले एक प्रोफेशनल इवेंट में हुई थी. धीरे धीरे दोनों करीब आए और प्यार की शुरुआत हुई. दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते थे, इसलिए उनकी रिलेशनशिप हमेशा लाइमलाइट से दूर रही. लेकिन आज उनकी प्रेम कहानी अपने खूबसूरत मुकाम पर पहुंच चुकी है.