menu-icon
India Daily

Salman Khan Viral Video: 'जुबान फिसली या जानबूझकर?', सलमान खान का बलूचिस्तान-पाकिस्तान वाला बयान वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Salman Khan Viral Video: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि एक छोटे से बयान के लिए. सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय फोरम 2025 में सलमान ने भारतीय सिनेमा की वैश्विक अपील पर बात करते हुए बलूचिस्तान का जिक्र पाकिस्तान से अलग-अलग तरीके से किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Salman Khan Viral Video
Courtesy: social media

Salman Khan Viral Video: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि एक छोटे से बयान के लिए. सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय फोरम 2025 में सलमान ने भारतीय सिनेमा की वैश्विक अपील पर बात करते हुए बलूचिस्तान का जिक्र पाकिस्तान से अलग-अलग तरीके से किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर लोग बहस कर रहे हैं कि क्या यह जुबान फिसलना था या कोई गहरा इशारा? इस इवेंट में सलमान शाहरुख खान और आमिर खान के साथ नजर आए, जो बॉलीवुड के लिए एक दुर्लभ मौका था. तीनों सितारों ने भारतीय फिल्म उद्योग की तारीफ की और दक्षिण एशियाई समुदायों के बीच इसकी लोकप्रियता पर चर्चा की. 

सलमान ने कहा, 'अगर आप यहां (सऊदी अरब में) हिंदी फिल्म रिलीज करेंगे, तो यह सुपरहिट हो जाएगी. तमिल, तेलुगु या मलयाली फिल्में भी सैकड़ों करोड़ का बिजनेस करेंगी, क्योंकि यहां कई देशों से लोग आते हैं. बलूचिस्तान से लोग, अफगानिस्तान से लोग, पाकिस्तान से लोग... सब यहां काम कर रहे हैं.' इस बयान ने तूल पकड़ लिया क्योंकि बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा माना जाता है, लेकिन सलमान ने इसे अलग बताकर विवाद खड़ा कर दिया. 

सलमान खान का बलूचिस्तान-पाकिस्तान वाला बयान वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ ने इसे 'जुबान फिसलना' बताया, तो कुछ ने इसे बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग का समर्थन माना. एक यूजर ने लिखा, 'सलमान ने आखिरकार बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग मान लिया! कमाल है भाईजान.' वहीं दूसरे ने कहा, 'यह तो बस बोलचाल की गलती लगती है, ज्यादा तूल न दो.' बलूचिस्तान का मुद्दा संवेदनशील है. पाकिस्तान के इस प्रांत में लंबे समय से विद्रोह चल रहा है, जहां स्थानीय लोग स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं. चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) जैसे विदेशी प्रोजेक्ट्स को निशाना बनाया जाता रहा है.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सलमान ने अब तक इस पर कोई सफाई नहीं दी है, लेकिन इवेंट में उनकी मौजूदगी ने फैंस को खुश कर दिया. शाहरुख ने सलमान और आमिर की तारीफ की, कहा कि वे उनके लिए प्रेरणा हैं. जॉय फोरम 2025 में बॉलीवुड की चमक बिखरी, लेकिन सलमान का यह बयान राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया.