menu-icon
India Daily

Charmer Song Out: 'आग लगा दिया', दिलजीत दोसांझ के एल्बम 'ऑरा' का नया गाना 'चार्मर' आउट, सान्या मल्होत्रा के डांस मूव्स देख फैंस हुए मदहोश

Charmer Song Out: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने नए एल्बम 'ऑरा' से गाना 'चार्मर' रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने में बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का शानदार डांस देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. गाने के रिलीज होते ही यह तेजी से वायरल हो गया है और दर्शकों की तारीफें बटोर रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Charmer Song Out
Courtesy: social media

Charmer Song Out: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने नए एल्बम 'ऑरा' से गाना 'चार्मर' रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने में बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का शानदार डांस देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. गाने के रिलीज होते ही यह तेजी से वायरल हो गया है और दर्शकों की तारीफें बटोर रहा है.

'चार्मर' एक एनर्जेटिक और स्टाइलिश गाना है, जिसमें दिलजीत का देसी स्वैग और सान्या का ग्लैमरस अंदाज परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाता है. सान्या मल्होत्रा का डांस इस म्यूजिक वीडियो का मुख्य आकर्षण है. उनके ठुमके और आत्मविश्वास भरे अंदाज ने नेटिजंस को दीवाना बना दिया है. वहीं दिलजीत दोसांझ अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार आवाज के साथ गाने में चार चांद लगा रहे हैं.

इस गाने को राज रंजोध ने लिखा और संगीतबद्ध किया है, जो अपने आप में एक खास वाइब लेकर आता है. गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है, जिसे एवी स्रा ने डायरेक्ट किया है. वीडियो में दिलजीत और सान्या की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. सान्या का हॉट और स्टाइलिश लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सान्या का डांस और दिलजीत की आवाज ने गाने को अगले लेवल पर पहुंचा दिया.'

सान्या मल्होत्रा के डांस ने बटोरी लाइमलाइट

वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, 'यह गाना हर पार्टी की जान बनने वाला है.' गाने का वाइब इतना जबरदस्त है कि इसे सुनते ही लोग थिरकने को मजबूर हो रहे हैं. दिलजीत दोसांझ का एल्बम 'ऑरा' पहले ही फैंस के बीच चर्चा में था और अब 'चार्मर' ने इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है. सान्या मल्होत्रा, जो अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, इस गाने में अपने डांसिंग टैलेंट से भी सबको हैरान कर रही हैं. यह गाना म्यूजिक लवर्स के लिए एक परफेक्ट ट्रीट है, जो आने वाले दिनों में और ज्यादा ट्रेंड करने वाला है.