menu-icon
India Daily

Lakshadweep: सलमान खान से अक्षय कुमार तक.. लक्षदीप के सपोर्ट में उतरे ये सितारे, कही ये बात

Lakshadweep: मालदीव के कई नेताओं की तरफ से भारत पर कई नस्लीय टिप्पणीयां भी की गई. इस टिप्पणी के बाद ये मामला और गरमा गया है. इसको लेकर X (ट्विटर) पर काफी बहस भी छिड़ी है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
salman-akshay

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर 'बायकॉट मालदीव्स' हुआ ट्रेंड
  • लक्षद्वीप को इन सितारों ने किया सपोर्ट

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हाल ही में लक्षद्वीप पहुंचे थे. पीएम ने यहां की यात्रा के बाद इसकी काफी तारीफ की, इसके साथ ही लक्षद्वीप की सुंदरता का भी खूब बखान किया. उनकी इस यात्रा के बाद से ही इस पर राजनीतिक सियासत छिड़ गई है. मालदीव के कई नेताओं की तरफ से भारत पर कई नस्लीय टिप्पणीयां भी की गई. इस टिप्पणी के बाद ये मामला और गरमा गया है. इसको लेकर X (ट्विटर) पर काफी बहस भी छिड़ी है और लोग सोशल मीडिया पर 'बायकॉट मालदीव्स' ट्रेंड करवा रहे हैं. अब इस जंग में बॉलीवुड के सितारे भी कूद पड़े हैं. 

 'बायकॉट मालदीव्स' हुआ ट्रेंड

दरअसल, सोशल मीडिया पर  'बायकॉट मालदीव्स' लेकर ट्रेंड कर रहा है जिसमें बॉलीवुड के बेहतरीन सितारे सलमान खान, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम तक ने अपनी टिप्पणी दी है और उन्होंने लक्षद्वीप को प्रमोट किया है और साथ ही उसके एक पोस्ट साझा किया है जो कि काफी वायरल भी हो रहा है. 

लक्षद्वीप को इन सितारों ने किया सपोर्ट

अब इस पर अक्की ने अपने सोशल मीडिया पर मालदीव के नेता का ट्विट साझा कर काफी लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हम अपने पड़ोसियों के साथ काफी अच्छे से रहते हैं लेकिन हमें इतनी नफरत को सहनी चाहिए?

वहीं भारत के टूरिज्म को सपोर्ट करते हुए सलमान खान ने भी एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा, 'लक्षद्वीप के सुंदर, साफ और हैरान कर देने वाले समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये हमारे भारत में हैं.'

वहीं लक्षद्वीप की शानदार फोटो शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा 'अद्भुत भारतीय आतिथ्य, 'अतिथि देवो भव' के विचार और एक्सप्लोर करने के लिए बड़ी मरीन (समंदर) लाइफ. लक्षद्वीप जाने लायक जगह है.'