menu-icon
India Daily

Tere Naam Sequel: 22 साल बाद लौटेगा ‘राधे’? सलमान खान की ‘तेरे नाम 2’ पर काम कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला!

Tere Naam Sequel: सलमान खान की 2003 की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला इस आइकॉनिक फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं और स्क्रिप्ट पर काम जारी है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tere Naam Sequel
Courtesy: Social Media

Tere Naam Sequel: सलमान खान की 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ बॉलीवुड की सबसे यादगार प्रेम कहानियों में से एक मानी जाती है. अब, 22 साल बाद, फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला कथित तौर पर इसके सीक्वल पर काम करने की तैयारी में हैं यह फिल्म मूल रूप से दिवंगत सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित की गई थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, साजिद फिलहाल फिल्म के फ्रैंचाइजी अधिकार हासिल करने के लिए ‘तेरे नाम’ के मूल निर्माताओं सुनील मनचंदा और मुकेश तलरेजा से बातचीत कर रहे हैं.

'स्क्रिप्ट' पर काम कर रहे हैं डायरेक्टर

सूत्रों के मुताबिक, ‘तेरे नाम 2’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और कहानी को आधुनिक भावनाओं के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है. मिड-डे की रिपोर्ट में कहा गया है कि साजिद इस फिल्म को 'विरासत के पुनरुद्धार” के रूप में पेश करना चाहते हैं ताकि पुरानी यादों को समकालीन टच के साथ जोड़ा जा सके.

एक सूत्र ने बताया, 'कानूनी और वित्तीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सलमान को अप्रोच किया जाएगा साजिद चाहते हैं कि स्क्रिप्ट और निर्देशक दोनों तैयार होने के बाद ही स्टार कास्ट को फाइनल किया जाए फिलहाल एक संभावित कहानी पर काम चल रहा है.'

क्या राधे के रोल में दिखाई देंगे सलमान खान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद सलमान खान को फिर से फिल्म में शामिल करना चाहते हैं, लेकिन यह अभी तय नहीं है कि वह ‘राधे’ के किरदार में लौटेंगे या किसी नए अवतार में दिखाई देंगे. सूत्र के अनुसार, 'सलमान को इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई औपचारिक प्रतिबद्धता नहीं दी है. वह तब तक किसी फिल्म से नहीं जुड़ते जब तक स्क्रिप्ट, बजट और अधिकारों पर पूरी स्पष्टता न हो'.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

फिलहाल सलमान खान अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए सैन्य संघर्ष पर आधारित है. इसके अलावा, सुपरस्टार इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड एपिसोड की भी शूटिंग कर रहे हैं, जो जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होता है.

2003 में रिलीज हुई ‘तेरे नाम’ ने सलमान खान के करियर को एक नया मोड़ दिया था. उनके किरदार ‘राधे’ की दर्दभरी प्रेम कहानी और फिल्म का संगीत आज भी दर्शकों के बीच उतना ही लोकप्रिय है.