मुंबई: अक्षय खन्ना, धुरंधर में अपने रहमान डकैत के किरदार से हर जगह छाए हुए हैं. हाल ही में जब यह खबर सामने आई कि दृश्यम 3 से अक्षय खन्ना बाहर हो गए हैं तो इंडस्ट्री में चर्चाओं का दौर तेज हो गया. कहा जा रहा था कि धुरंधर की सफलता के बाद एक्टर और मेकर्स के बीच क्रिएटिव और फाइनेंशियल मतभेद हो गए थे. अब इस पूरे मामले पर फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने खुलकर बात की है और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
प्रोड्यूसर के अनुसार अक्षय खन्ना को दृश्यम 3 के लिए फॉर्मली साइन किया गया था. कई राउंड की बातचीत के बाद उनकी फीस भी तय हो चुकी थी. एग्रीमेंट साइन हो चुका था और एक्टर को एडवांस पेमेंट भी दे दी गई थी. यहां तक कि उनके कॉस्ट्यूम और डिजाइन से जुड़ी तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं.
कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय खन्ना की तरफ से एक खास मांग रखी गई थी. वह फिल्म में विग पहनना चाहते थे. हालांकि डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह सीक्वल फिल्म के लिए व्यावहारिक नहीं होगा क्योंकि दृश्यम 3 वहीं से शुरू होती है जहां दृश्यम 2 खत्म हुई थी. इससे कंटिन्यूटी में दिक्कत आ सकती थी.
शुरुआत में अक्षय इस बात पर सहमत हो गए थे लेकिन बाद में उनके आसपास के लोगों की सलाह पर उन्होंने फिर से यही मांग रखी. इस बार मेकर्स बातचीत के लिए तैयार थे लेकिन इसी बीच अक्षय ने साफ कह दिया कि वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते.
कुमार मंगत पाठक ने सिर्फ इसी वजह को नहीं बल्कि अक्षय खन्ना के व्यवहार को भी इस फैसले की बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा कि अक्षय के साथ पहले भी काम करने का अनुभव आसान नहीं रहा है. उन्होंने 2019 की फिल्म सेक्शन 375 का उदाहरण दिया और कहा कि उस समय भी कई लोगों ने अक्षय के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी. प्रोड्यूसर के मुताबिक सेट पर उनकी एनर्जी बेहद निगेटिव रहती है और यही वजह है कि उनके साथ काम करना मुश्किल हो जाता है.
कुमार मंगत पाठक ने यह भी साफ किया कि दृश्यम एक बड़ा ब्रांड है और यह किसी एक एक्टर की वजह से नहीं चलता. उन्होंने कहा कि दृश्यम अजय देवगन की फ्रेंचाइजी है. इसी तरह धुरंधर रणवीर सिंह की फिल्म है और छावा विक्की कौशल की.
उनका कहना था कि कुछ एक्टर्स मल्टी स्टारर फिल्मों की सफलता के बाद खुद को ही पूरी फिल्म की वजह मानने लगते हैं. अक्षय खन्ना के साथ भी यही हुआ. उन्हें लगने लगा कि धुरंधर उनकी वजह से चली जबकि हकीकत में किसी भी फिल्म की सफलता के पीछे कई फैक्टर होते हैं.