'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के बीच सलमान खान का फौजी भाइयों को सरप्राइज, तस्वीरों में देखें'भाईजान' के खास पोज
बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों लद्दाख में अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग से ब्रेक लेकर सलमान ने सैनिकों और उनके परिवारों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. यह फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है.
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग लद्दाख की वादियों में चल रही है, जहां से एक्टर की कई नई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि सलमान को सैनिकों और उनके परिवारों के साथ समय बिताते और पोज देते देखा गया.
कुछ तस्वीरों में सलमान खान कई सैनिकों के साथ खड़े होकर कैमरे के लिए पोज देते दिखे. वहीं, एक तस्वीर में एक्टर को एक सैनिक के परिवार के साथ देखा गया. सैनिक ने अपनी गोद में बच्चे को थामा हुआ था और उनकी पत्नी उनके बगल में खड़ी थीं. सलमान उनके साथ मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद हुए. शूटिंग से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें टेंट और क्रू मेंबर्स लोकेशन तैयार करते नजर आते हैं. एक दूसरी क्लिप में सलमान अपनी कार के अंदर बैठे दिखते हैं. शूटिंग के दौरान सलमान ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट, कार्गो पैंट, जूते और डार्क सनग्लासेस में बेहद फिट और दमदार अंदाज में दिखाई दिए.
फिल्म की शूटिंग का एलान
सलमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की आधिकारिक घोषणा की थी. उन्होंने क्लैपरबोर्ड के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'BattleOfGalwan'. इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और यह भारत-चीन के बीच 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प पर आधारित है.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सलमान आखिरी बार मार्च 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे. इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था और इसमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक स्मिता पाटिल और अंजिनी धवन ने भी अहम किरदार में नजर आईं हैं. फिलहाल, सलमान बिग बॉस 19 की मेजबानी कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 24 अगस्त को जियो सिनेमा पर हुआ.
और पढ़ें
- 'हम सिर्फ पार्टनर नहीं, परिवार हैं', वाराणसी में रामगुलाम के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी
- 'भारत-पाक मैच का बहिष्कार करो,टीम इंडिया ने खोया सम्मान; एशिया कप में दोनों टीमों के भिड़ने से भड़के ये कॉमेडियन
- महिला को बांधकर प्रेशर कुकर से किया दनादन वार, चाकू-कैंची से गला रेता, नहाने के बाद चोर मोटा माल लेकर फरार