menu-icon
India Daily

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक है या नहीं? यहां जानिए पूरा सच

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर उनके 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. लेकिन टीजर देखते ही कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि सलमान कर्नल संतोष बाबू का रोल कर रहे हैं और यह फिल्म उनकी बायोपिक है. क्या यह सच है?

antima
Edited By: Antima Pal
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक है या नहीं? यहां जानिए पूरा सच
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर उनके 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. टीजर में सलमान एक भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं, जो दुश्मनों की ओर लाठी लेकर बढ़ते हैं. कठिन पहाड़ी इलाके और ऊंचाई पर लड़ाई की झलकियां देखकर फैंस उत्साहित हो गए. लेकिन टीजर देखते ही कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि सलमान कर्नल संतोष बाबू का रोल कर रहे हैं और यह फिल्म उनकी बायोपिक है. क्या यह सच है? आइए जानते हैं.

'बैटल ऑफ गलवान' कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक है या नहीं?

फिल्म की कहानी 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है. उस समय भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें हथियारों का इस्तेमाल नहीं हुआ था. दोनों तरफ के सैनिक लाठियों और पत्थरों से लड़े थे. इस लड़ाई में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू भी शामिल थे. उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था. उनकी बहादुरी की कहानी पूरे देश को प्रेरित करती है. 

बहुत सी रिपोर्ट्स और विकिपीडिया के अनुसार सलमान खान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस' के एक चैप्टर से प्रेरित है, जो गलवान की घटनाओं पर आधारित है. निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं और फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस हैं. शूटिंग लद्दाख में हो चुकी है और फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.

फैंस को पसंद आया टीजर

हालांकि कुछ सूत्रों ने कहा है कि यह पूरी तरह कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक नहीं है. फिल्म असली घटनाओं पर आधारित है, लेकिन इसमें इंसानियत का मजबूत संदेश होगा. क्लाइमेक्स में मानवीय भावनाओं को खास तौर पर दिखाया जाएगा. सलमान हमेशा अपनी फिल्मों में ऐसे मैसेज देते आए हैं. टीजर में भी सलमान का किरदार शांत लेकिन दृढ़ दिखता है, जो सैनिकों को प्रेरित करता नजर आता है. फैंस टीजर देखकर गदगद हैं. कई लोग इसे 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की मशहूर लड़ाई से कंपेयर कर रहे हैं. 

सलमान की उम्र को लेकर भी चर्चा है, क्योंकि कर्नल बाबू उस समय सिर्फ 37 साल के थे. लेकिन सलमान का लुक और परफॉर्मेंस कमाल का लग रहा है. यह फिल्म देशभक्ति, बलिदान और बहादुरी की कहानी होगी, जो दर्शकों को इमोशनल कर देगी. 'बैटल ऑफ गलवान' सलमान की करियर की बड़ी फिल्मों में से एक होगी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.