कौन थीं 26 साल की एक्ट्रेस नंदिनी सीएम, सुसाइड से उठ रहे कई सवाल!


Antima Pal
2025/12/30 13:50:05 IST

नंदिनी की मौत से सदमे में इंडस्ट्री

    सिर्फ 26 साल की नंदिनी का यह अचानक चले जाना पूरे टीवी जगत को सदमे में डाल गया.

Credit: instagram

कमरे से मिला सुसाइड नोट

    पुलिस ने नंदिनी सीएम के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.

Credit: instagram

लंबे समय से था डिप्रेशन

    जिसमें उन्होंने माता-पिता को संबोधित करते हुए शादी के लिए दबाव और लंबे समय से चल रहे डिप्रेशन का जिक्र किया है.

Credit: instagram

कोट्टूर की रहने वाली थीं एक्ट्रेस

    नंदिनी मूल रूप से विजयानगर जिले के कोट्टूर की रहने वाली थीं.

Credit: instagram

प्री-यूनिवर्सिटी की पूरी की पढ़ाई

    उन्होंने बल्लारी में अपनी प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी की और फिर बेंगलुरु में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया.

Credit: instagram

कई टीवी शोज में किया काम

    राजराजेश्वरी नगर में एक्टिंग ट्रेनिंग लेने के बाद 2019 से वे टीवी सीरियल्स में काम कर रही थीं.

Credit: instagram

इन सीरियल्स से बनाई पहचान

    कन्नड़ शोज जैसे 'जीवा होवागिदे', 'संघर्ष', 'मधुमगलु', 'नीनादे ना' में सपोर्टिंग रोल्स किए.

Credit: instagram

डुअल रोल में भी जमाया रंग

    हाल ही में तमिल सीरियल 'गौरी' में वे लीड रोल में थीं, जहां कनका और दुर्गा का डुअल रोल निभा रही थीं.

Credit: instagram

पिता की भी हो चुकी डेथ

    नंदिनी के पिता 2021 में गुजर चुके थे, जो सरकारी स्कूल टीचर थे.

Credit: instagram
More Stories