menu-icon
India Daily

'वह मेरे पिता जैसे हैं, बस ये ही...', धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए सलमान खान हुए इमोशनल

सलमान का यह बयान दोनों के बॉन्ड को दिखाता है. सलमान की फिटनेस सीक्रेट्स भी चर्चा में रहती हैं. वे रोज जिम जाते हैं, हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं और योग करते हैं. दबंग टूर में वे फैंस के साथ डांस और परफॉर्मेंस कर रहे हैं, जो उनकी स्टैमिना को प्रूव करता है. यह खबर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वायरल हो रही है.

antima
Edited By: Antima Pal
Salman Khan Dharmendra
Courtesy: X

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने हाल ही में कतर में चल रहे 'दबंग टूर' के दौरान अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने खुलासा किया कि 1990 के दशक से लेकर अब तक उनकी फिटनेस की सबसे बड़ी प्रेरणा कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हैं. सलमान ने उन्हें अपना 'सबसे बड़ा मोटिवेशन' बताया और कहा कि 'वे मेरे पिता जैसे हैं.' 

इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सलमान भावुक होकर धर्मेंद्र की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र फिटनेस के प्रतीक माने जाते हैं. फिलहाल वे मुंबई स्थित अपने घर पर इलाज करवा रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्हें ब्रिच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे एक हफ्ते तक रहे. जैसे ही खबर आई, सलमान सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचे. दोनों के बीच गहरा रिश्ता है, जो इंडस्ट्री में मिसाल है.

धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए सलमान खान हुए इमोशनल

सलमान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. 59 साल की उम्र में वे बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. दबंग टूर के मंच पर सलमान ने बताया कि 90 के दशक में जिम जाने वाले लोग अक्सर उनकी तस्वीरें लगाते थे, लेकिन उनकी असली प्रेरणा धर्मेंद्र रहे.

'दबंग टूर' के दौरान भाईजान ने की कई दिलचस्प बातें

 

उन्होंने कहा 'धर्मेंद्र जी ने हमेशा मुझे मोटिवेट किया है. उनकी एनर्जी और डेडिकेशन देखकर लगता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.' सलमान ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र की तरह ही वे फिटनेस को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाते हैं. धर्मेंद्र बॉलीवुड के गोल्डन एरा के सुपरस्टार हैं. 'शोले' जैसी फिल्मों से उन्होंने लाखों दिल जीते. आज भी उनकी फिटनेस स्टोरीज इंस्पायर करती हैं. हाल की अस्पताल वाली खबर से फैंस चिंतित थे, लेकिन घर पर रिकवरी की अपडेट से राहत मिली है. फैंस सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स की तारीफ कर रहे हैं.