menu-icon
India Daily

एंटरटेनिंग, रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर है 'दे दे प्यार दे 2', जानें अजय देवगन की फिल्म को देखकर क्या बोली पब्लिक?

'दे दे प्यार दे 2'के रिलीज होते ही दर्शक थिएटर से बाहर निकलकर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं, खासकर एक्स पर. नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे फुल ऑन कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं. आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं लोग! फिल्म की कहानी पुराने किरदारों को आगे बढ़ाती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
De De Pyaar De 2 X Review
Courtesy: x

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' आज यानी 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह 2019 की हिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है, जो पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी थी. इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. 

अजय देवगन फिर से उस मिडिल-एज मैन की भूमिका में हैं, जो उम्र के फर्क वाले रिश्ते में फंसता है. रकुल प्रीत सिंह उनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं, जबकि आर माधवन उनके दोस्त या रिश्तेदार के रोल में हैं. डायरेक्टर ने कॉमेडी, रोमांस और फैमिली ड्रामा का परफेक्ट मिक्स दिया है. गाने कैची हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक मूड को बनाए रखता है.

ट्विटर पर क्या बोले नेटिजन्स?

एक्स पर रिव्यू की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "दे दे प्यार दे 2 फुल पैसा वसूल! अजय देवगन का स्वैग, रकुल की क्यूटनेस और माधवन की टाइमिंग कमाल की." दूसरे ने कहा, "फर्स्ट हाफ तो हंसते-हंसते पेट दुख गया. सेकंड हाफ थोड़ा स्लो, लेकिन ओवरऑल फैमिली के साथ देखने लायक" कई लोगों को फर्स्ट हाफ ज्यादा पसंद आया. एक ट्वीट में लिखा, "पहला भाग सुपर एंटरटेनिंग! कॉमेडी सीन्स लाजवाब. अजय और माधवन की जोड़ी रॉक कर रही है."

वहीं कुछ ने रोमांस की तारीफ की. "फिल्म में प्यार की मिठास है, लेकिन कॉमेडी का तड़का इसे स्पेशल बनाता है. रकुल प्रीत सिंह स्क्रीन पर छा गईं. हालांकि सभी रिव्यू पॉजिटिव नहीं हैं. एक यूजर ने शिकायत की, "सेकंड हाफ में कहानी खिंच गई. ज्यादा ड्रामा, कम कॉमेडी. फिर भी अजय देवगन के फैंस को पसंद आएगी." दूसरे ने कहा, "पहली फिल्म से बेहतर नहीं, लेकिन वीकेंड पर टाइमपास के लिए ठीक." 

एक्टिंग और डायरेक्शन की तारीफ

अजय देवगन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा वाहवाही मिल रही है. लोग कह रहे हैं कि उनका कॉमिक टाइमिंग शानदार है. आर माधवन की एंट्री से फिल्म में नई एनर्जी आती है. रकुल प्रीत सिंह की केमिस्ट्री अजय के साथ नैचुरल लग रही है. डायरेक्शन टाइट है, स्क्रिप्ट में कुछ ट्विस्ट दर्शकों को सरप्राइज करते हैं.

पहली फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था, इसलिए इस सीक्वल से भी बड़ी ओपनिंग की उम्मीद है. वीकेंड पर फैमिली ऑडियंस इसे पसंद कर सकती है. अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा, तो लंबा रन पक्का. कुल मिलाकर, दे दे प्यार दे 2 एक लाइट-हार्टेड कॉमेडी है जो हंसाती है और इमोशंस को छूती है.