menu-icon
India Daily

'बार्डर 2' से वरुण धवन का दमदार लुक, गुस्से में हाथ में बंदूक लिए दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आए एक्टर

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के बाद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अब दुश्मनों से भिड़ते हुए नजर आएंगे. हाल ही में 'बार्डर 2' से एक्टर का दमदार लुक सामने आया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Border 2
Courtesy: grab(instagram)

बॉलीवुड के चहेते स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वार फिल्म का हर अपडेट फैंस के दिलों में उत्साह जगाता है. अब फिल्म से वरुण का पहला लुक रिलीज हो गया है, जो देखते ही बनता है. 

पोस्टर में वरुण गुस्से से भरे चेहरे के साथ हाथ में बंदूक पकड़े दुश्मनों से भिड़ते नजर आ रहे हैं. यह लुक इतना पावरफुल है कि फैंस सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.'बॉर्डर 2' साल 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है. पहली फिल्म में सनी देओल ने लीड रोल निभाया था, जो 1971 की भारत-पाक जंग पर आधारित थी.

'बार्डर 2' से वरुण धवन का दमदार लुक आया सामने

अब इस सीक्वल में वरुण धवन मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को जे.पी. दत्ता, अनिल शर्मा और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म भी देशभक्ति और युद्ध की थीम पर बनी है, जो दर्शकों को रोमांचित करेगी. रिलीज डेट तय हो चुकी है – 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी. गणतंत्र दिवस के आसपास आने से फिल्म का क्रेज और बढ़ जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन ने खुद इंस्टाग्राम पर यह पोस्टर शेयर किया. कैप्शन में लिखा – 'देश का सिपाही PVC Hoshiyar Singh Dahiya' यानी वरुण परम वीर चक्र विजेता होशियार सिंह दहिया का रोल प्ले कर रहे हैं. यह रियल लाइफ हीरो थे, जिन्होंने 1971 की जंग में बहादुरी दिखाई. पोस्टर में वरुण की आंखों में गुस्सा, चेहरे पर दृढ़ता और बॉडी लैंग्वेज में सैनिक की मजबूती साफ झलक रही है. 

हाथ में बंदूक लिए दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आए एक्टर

बैकग्राउंड में युद्ध का मैदान, धुआं और गोलीबारी का सीन है, जो फिल्म की इंटेंसिटी बताता है. फिल्म की कास्ट भी कमाल की है. वरुण के अलावा दिलजीत दोसांझ, आयुष्मान खुराना और सनी देओल जैसे स्टार्स शामिल हैं. सनी देओल पहली फिल्म से जुड़े हैं, जो फैंस के लिए खुशी की बात है. शूटिंग जोरों पर चल रही है.

हाल ही में राजस्थान के रेगिस्तान में कुछ सीन शूट हुए. निर्देशक अनिल शर्मा हैं, जिन्होंने 'गदर' जैसी हिट फिल्में दी हैं. 'बॉर्डर 2' भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. ट्रेलर आने पर और ज्यादा एक्साइटमेंट होगा.