menu-icon
India Daily

मां श्रीदेवी की लेगेसी को आगे बढ़ाएंगी बेटी खुशी कपूर, ये एक्ट्रेस भी निभाएंगी लीड रोल

श्रीदेवी की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मॉम के सीक्वल मॉम 2 की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार कहानी में अहम किरदार निभा रही हैं खुशी कपूर और करिश्मा तन्ना. फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन गिरीश कोहली कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mom 2 -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म मॉम का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म का नाम मॉम 2 रखा गया है और इसे लेकर इंडस्ट्री में चर्चा तेज है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार कहानी की बागडोर संभालेंगी श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना. दोनों ही कलाकारों के बीच दिलचस्प ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

करिश्मा तन्ना, जिन्होंने हाल ही में अपनी वेब सीरीज स्कूप में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था, अब मॉम 2 में एक प्रभावशाली किरदार निभाने जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि उनकी भूमिका गहराई और भावनाओं से भरपूर होगी, जो फिल्म के विषय को और सशक्त बनाएगी.

'मॉम 2' में लीड रोल निभाएंगी ये एक्ट्रेसेस

एक सूत्र ने बताया, 'मॉम 2 एक आधुनिक और भावनात्मक फिल्म है जिसमें न्याय, संघर्ष और इंसानियत की कहानी को एक नए नजरिए से पेश किया जाएगा. करिश्मा तन्ना फिल्म के भावनात्मक पहलू को गहराई से दिखाने के लिए एकदम सही चुनाव हैं. उनकी परिपक्वता और अभिनय की गंभीरता खुशी कपूर की ताजगी के साथ बेहतरीन संतुलन बनाएगी.'

हालांकि फिल्म का नाम मॉम 2 रखा गया है, लेकिन इसका 2017 की फिल्म मॉम से सीधा संबंध नहीं होगा. यह फिल्म एक स्वतंत्र कहानी के रूप में बनाई जा रही है जो न्याय और भावनात्मक जटिलताओं की थीम को नए रूप में दिखाएगी.

क्या होगी 'मॉम 2' की स्टोरी

कहानी में सस्पेंस, भावना और तीव्र ड्रामा का मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म में मजबूत महिला पात्रों को केंद्र में रखकर समाज में न्याय और नारी शक्ति के पहलुओं को दिखाया जाएगा. मॉम 2 का निर्माण बोनी कपूर कर रहे हैं, जिन्होंने श्रीदेवी की मूल फिल्म मॉम का भी निर्माण किया था. उस फिल्म को उसके प्रभावशाली विषय, निर्देशन और श्रीदेवी के दमदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

अब बोनी कपूर इस सीक्वल के साथ उसी भावना को फिर से जीवंत करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी बेहद खास है क्योंकि यह श्रीदेवी की विरासत को आगे बढ़ाता है.