संगीता बिजलानी से शादी कर चुके हैं सलमान खान? क्या है 'भाईजान' की सच्चाई, एक्ट्रेस ने खोली रिश्ते की पोल

संगीता बिजलानी और सलमान खान का रिश्ता एक समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक था। हालांकि, यह रिश्ता अपनी कहानी में कई उतार-चढ़ाव से गुजरा और आखिरकार समाप्त हो गया। संगीता ने इस बारे में अपनी बात रखते हुए पुष्टि की कि उनके और सलमान के बीच शादी के कार्ड छपवाए गए थे, लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते शादी रद्द कर दी गई।

Imran Khan claims
Social Media

Salman Khan and Sangeeta Bijlani: बी टाउन एक्टर सलमान खान की निजी जिंदगी हमेशा से ही मीडिया की सुर्खियों में रही है, और उनके रिश्ते भी चर्चा का विषय बने रहते हैं. उनका नाम ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, सोमी अली और संगीता बिजलानी जैसी नामी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि संगीता और सलमान खान शादी करने की योजना बना रहे थे? जी हां, ये सच है!

संगीता और सलमान के छपे शादी के कार्ड 

हाल ही में एक टीवी शो इंडियन आइडल के प्रोमो में संगीता बिजलानी स्पेशल गेस्ट के रूप में आईं और इस दौरान उनके और सलमान के रिश्ते को लेकर एक दिलचस्प सवाल पूछा गया. शो के कंटेस्टेंट रितिका राज सिंह ने संगीता से पूछा, 'हमने सुना है कि आपके और सलमान सर के शादी के कार्ड पहले ही छप चुके थे?' इस सवाल ने संगीता को थोड़ी चौंका दिया, लेकिन उन्होंने हंसते हुए इसका जवाब दिया, 'हां, यह झूठ नहीं था.'

संगीता और सलमान खान के रिश्ते की शुरुआत 1986 में हुई थी, और लगभग आठ साल तक दोनों को साथ देखा गया था. उनके रिश्ते की गहराई का अंदाजा इस बात से लगाई जा सकती है कि दोनों ने शादी के कार्ड भी छपवाए थे. हालांकि, एक महीने पहले ही शादी की योजना अचानक रद्द हो गई.

संगीता और सलमान के बीच ब्रेकअप की वजह से जुड़े कई कयास लगाए गए हैं, जिनमें से सबसे चर्चित यह है कि संगीता को सलमान और पाकिस्तानी-अमेरिकी एक्ट्रेस सोमी अली के अफेयर के बारे में पता चला था. सोमी अली, जो सलमान को बहुत पसंद करती थीं, बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए भारत आईं और सलमान के साथ उनका रिश्ता शुरू हो गया. हालांकि, इस रिश्ते का अंत विवादास्पद तरीके से हुआ.

सलमान खान और सोमी अली का रिश्ता

सलमान और सोमी अली के रिश्ते की चर्चा भी मीडिया में रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमी अली ने सलमान पर मोहित होकर भारत में अपना करियर बनाने की इच्छा जाहिर की थी. उनका यह रिश्ता लंबे समय तक चला, लेकिन आखिर में सलमान के अपमानजनक व्यवहार के कारण उनका रिश्ता टूट गया. यह घटनाक्रम संगीता बिजलानी और सलमान के ब्रेकअप का कारण बना, और उनके बीच की शादी की योजना भी रद्द हो गई.

India Daily