मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान कल 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब एक बड़ी खुशखबरी आई है कि सलमान अपने जन्मदिन पर फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से जुड़ा स्पेशल सरप्राइज देने वाले हैं. यह उनके फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा.
सूत्रों के मुताबिक जन्मदिन के दिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच फिल्म से कोई बड़ा अपडेट आएगा. मेकर्स फिल्म का कोई महत्वपूर्ण एसेट रिलीज कर सकते हैं, जैसे नया पोस्टर, टीजर या कोई खास अनाउंसमेंट. यह अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा, ताकि लाखों फैंस एक साथ इसे एंजॉय कर सकें.
'बैटल ऑफ गलवान' एक पैट्रियॉटिक ड्रामा फिल्म है, जो 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है. फिल्म की कहानी 15,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर लड़ी गई उस खतरनाक लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां भारतीय सैनिकों ने बिना एक भी गोली चलाए सबसे क्रूर जंग लड़ी.
सितंबर में सलमान ने फिल्म का पहला लुक शेयर करके फैंस को सरप्राइज किया था. उस फोटो में वे आर्मी यूनिफॉर्म में थे, मूंछें लगाए हुए थे और आंखों में गजब की इंटेंसिटी थी. उनके चेहरे के सामने क्लैपर बोर्ड था, जो सीन की शुरुआत दिखा रहा था. कैप्शन में सिर्फ "#BattleOfGalwan" लिखा था. इसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया. इससे पहले साल की शुरुआत में फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हुआ था. उसमें सलमान का चेहरा खून से सना हुआ था, आर्मी ड्रेस पहने हुए थे और आंखों में गुस्सा साफ दिख रहा था.
पोस्टर पर लिखा था- '15,000 फीट से ऊपर, भारत ने बिना एक गोली चलाए सबसे क्रूर जंग लड़ी.' फिल्म की अनाउंसमेंट से ही यह साफ हो गया था कि सलमान एक बार फिर देशभक्ति वाली इंटेंस रोल में नजर आएंगे. 'बैटल ऑफ गलवान' में भी वे आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और फैंस को इसका इंतजार बेकरारी से है.यह सरप्राइज फैंस के लिए जन्मदिन का सबसे बेस्ट गिफ्ट होगा.