menu-icon
India Daily

इस खास जगह पर सलमान खान सेलिब्रेट करेंगे अपना 60वां बर्थडे, परिवार के साथ खास होगा सेलिब्रेशन

सलमान खान कल यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. यह उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन है. सलमान हमेशा से अपने जन्मदिन को शोर-शराबे से दूर, परिवार और करीबियों के साथ मनाना पसंद करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है.

antima
Edited By: Antima Pal
इस खास जगह पर सलमान खान सेलिब्रेट करेंगे अपना 60वां बर्थडे, परिवार के साथ खास होगा सेलिब्रेशन
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान कल यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. यह उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन है. सलमान हमेशा से अपने जन्मदिन को शोर-शराबे से दूर, परिवार और करीबियों के साथ मनाना पसंद करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अपने पनवेल फार्महाउस पर एक छोटा और पर्सनल सेलिब्रेशन रखने वाले हैं.

पनवेल का यह फार्महाउस सलमान के लिए बहुत स्पेशल जगह है. यहां वे अक्सर वीकेंड पर रिलैक्स करने जाते हैं. बाइक राइडिंग, घुड़सवारी और नेचर के बीच समय बिताना उन्हें पसंद है. जन्मदिन भी यहीं मनाने की प्लानिंग है. सूत्रों ने बताया कि इस बार गेस्ट लिस्ट में सिर्फ फैमिली मेंबर्स, कुछ करीबी दोस्त और लंबे समय से साथ काम करने वाले डायरेक्टर्स शामिल होंगे. कोई बड़ा इंडस्ट्री पार्टी नहीं होगा.

पनवेल फार्महाउस पर सलमान खान रखेंगे प्राइवेट बर्थडे बैश

एक करीबी सूत्र ने कहा- 'हर साल की तरह इस बार भी सलमान पनवेल फार्महाउस पर प्राइवेट बर्थडे बैश रख रहे हैं. फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के अलावा जिन डायरेक्टर्स के साथ उन्होंने लंबे समय तक काम किया है, उन्हें भी इनवाइट किया गया है.' सलमान के साथ काम करने वाले कई डायरेक्टर्स जैसे सूरज बड़जात्या, डेविड धवन, संजय लीला भंसाली और अन्य लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. इस सेलिब्रेशन में एक स्पेशल सरप्राइज भी प्लान किया गया है.

जन्मदिन के लिए तैयार किया गया खास वीडियो

सलमान के लिए एक खास ट्रिब्यूट वीडियो तैयार किया जा रहा है, जिसमें उनके करियर की यादगार क्लिप्स और करीबियों के मैसेज होंगे. यह वीडियो जन्मदिन पर दिखाया जाएगा और सबको इमोशनल कर देगा. सलमान के फैंस भी उनके जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #HappyBirthdaySalmanKhan ट्रेंड कर रहा है. फैंस बाहर उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठा होकर विश करते हैं. हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में फैंस पहुंचेंगे. 

जल्द 'बैटल ऑफ गलवान' में देंगे दिखाई

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं. यह एक पैट्रियॉटिक एक्शन फिल्म है, जिसमें सलमान आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 60 साल की उम्र में भी सलमान की फिटनेस और एनर्जी किसी यंग स्टार से कम नहीं है.