सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' से क्यों बौखलाया चीन, जानें किस चीज से लगी मिर्ची?
सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज होते ही चीन में हड़कंप मच गया है. सलमान के 60वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ यह टीजर 2020 की गलवान घाटी झड़प पर आधारित है.
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज होते ही चीन में हड़कंप मच गया है. सलमान के 60वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ यह टीजर 2020 की गलवान घाटी झड़प पर आधारित है. फिल्म में सलमान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो उस संघर्ष में शहीद हुए थे. लेकिन चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने फिल्म पर तीखा हमला बोला है.
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' से क्यों बौखलाया चीन
ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में कहा गया है कि यह फिल्म तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. लेख में चीनी विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है कि बॉलीवुड की फिल्में ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन और भावनात्मक कहानी दे सकती हैं, लेकिन कोई भी सिनेमाई अतिशयोक्ति इतिहास नहीं बदल सकती और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करने की दृढ़ता को नहीं हिला सकती.
टीजर देखकर चीनी नागरिकों में भी नाराजगी
अखबार ने दावा किया कि गलवान घाटी चीन की तरफ है और 2020 की झड़प भारत की उकसावे की वजह से हुई थी. फिल्म का टीजर देखकर चीनी नागरिकों में भी नाराजगी है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे 'ओवर-द-टॉप' और अतिरंजित बताया. कुछ ने सलमान के किरदार को 'अजेय हीरो' जैसा कहकर मजाक उड़ाया. दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान चीन में काफी लोकप्रिय हैं. उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने वहां जबरदस्त कमाई की थी और बड़ा फैन बेस बनाया था. लेकिन अब इस फिल्म से उनकी छवि पर असर पड़ सकता है.
'बैटल ऑफ गलवान' अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी है और इसमें चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस हैं. फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही है और 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर में सलमान सेना के जांबाज अफसर के रूप में दिख रहे हैं, जो सैनिकों को प्रेरित करते हैं और लाठी लेकर दुश्मनों की तरफ बढ़ते हैं. कठिन पहाड़ी इलाके और ऊंचाई पर लड़ाई की झलकियां देखकर भारतीय दर्शक उत्साहित हैं, लेकिन चीन में यह विवाद का कारण बन गई है.