नई दिल्ली: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हर तरफ बस बैंड-बाजा बज रहा है. अब इस बीच इंडस्ट्री के बेहतरीन कोरियोग्रॉफर मुदस्सर खान ने भी निकाह कर लिया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. डांसर की तस्वीरों में उनकी पत्नी रिया किशनचंदानी और उनकी जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. दोनों काफी क्यूट पोज देते दिखाई दे रहे हैं. मुदस्सर ने अपनी निकाह की फोटो को शेयर करते हुए काफी प्यारा कैप्शन लिखा है. दोनों की जोड़ी को हर कोई काफी पसंद कर रहा है.
दरअसल, मुदस्सर ने जो तस्वीर साझा की है उसमें दोनों क्यूट पोज देते दिखाई दिए. इन निकाह की फोटो को साझा करते हुए मुदस्सर ने अपनी पत्नी को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की बताया. उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा 'अल्हम्दुलिल्लाह, दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान रिया किशनचंदानी से शादी हो गई. हमारे सभी दोस्तों, फैन्स और हम दोनों परिवारों को सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद. दुआ में याद रखना.' मुदस्सर ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी, वहीं रिया किशनचंदानी ने क्रीम कलर का लहंगा कैरी किया है जिसमें वह बेहद प्यारी दिख रही हैं.
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान और उनकी पत्नी रिया किशनचंदानी की शादी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी पहुंचे. जहां वह कैजुअल अवतार में पहुंचे. सलमान को यह अंदाज हर कोई काफी पसंद कर रहा है. भाईडजान और मुदस्सर खान का रिश्ता काफई पुराना और खास है. मुदस्सर ने अपने करियर की शुरुआत ही सलमान खान को कोरियोग्रॉफ करके किया था. इसके बाद मुदस्सर एक रियलिटी शो में भी नजर आए.
वहीं आपको बता दें कि रिया किशनचंदानी जो कि स्पिलिट्सविला' और 'मीका दी वोटी' में दिखाई दी हैं. इनको इसमें काफी पसंद भी किया गया था.