मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन बेहद सादगी और गर्मजोशी के साथ मनाया है. पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर हुए इस जश्न में भले ही भव्यता कम रही हो लेकिन अपनापन और भावनाएं भरपूर नजर आईं. सलमान खान फार्महाउस से बाहर आए और वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन को खास बना दिया.
सलमान खान का यह अंदाज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आमतौर पर बड़े सितारे अपने निजी जश्न को कैमरों से दूर रखते हैं लेकिन सलमान ने मीडिया को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उनके साथ केक काटा. उन्होंने पैपराजी को केक का टुकड़ा भी दिया और तस्वीरें खिंचवाईं. यह नजारा फैंस को बेहद पसंद आया और लोगों ने सलमान के जमीन से जुड़े स्वभाव की तारीफ की.
पनवेल फार्महाउस हमेशा से सलमान खान के लिए खास जगह रही है. यहां वह अक्सर वक्त बिताते हैं और निजी पलों को सुकून के साथ जीते हैं. साठवें जन्मदिन पर भी उन्होंने इसी जगह को चुना और किसी बड़े होटल या विदेशी लोकेशन की बजाय अपने फार्महाउस पर रहकर जश्न मनाया. यह फैसला भी उनके सादे स्वभाव को दर्शाता है.
Also Read
- सलमान खान के 60वें बर्थडे पर 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर होगा बड़ा खुलासा, ‘टाइगर’ फैंस को दे सकते हैं बड़ा रिटर्न गिफ्ट
- इस खास जगह पर सलमान खान सेलिब्रेट करेंगे अपना 60वां बर्थडे, परिवार के साथ खास होगा सेलिब्रेशन
- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने 'अनुपमा' को पीछे छोड़कर हासिल किया नंबर 1, 'ये रिश्ता..' और 'लाफ्टर शेफ्स' को बड़ा झटका
सलमान खान के जन्मदिन पर उनके परिवार के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे. भाई अरबाज खान पत्नी शूरा खान के साथ पहुंचे. भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान भी नजर आए. बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा के साथ जश्न में शामिल हुईं. माता पिता सलीम खान और सलमा खान की मौजूदगी ने इस मौके को और भी भावुक बना दिया.
इंडस्ट्री से भी कई जाने पहचाने चेहरे इस जश्न का हिस्सा बने. आदित्य रॉय कपूर रकुल प्रीत सिंह और हुमा कुरैशी जैसे सितारे नजर आए. इनके अलावा एक्ट्रेस तब्बू भी पार्टी में पहुंचीं. खास बात यह रही कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे.
हालांकि यह जन्मदिन पार्टी पूरी तरह निजी रखी गई थी लेकिन सितारों की आवाजाही के चलते यह चर्चा में बनी रही. फार्महाउस के बाहर मीडिया की मौजूदगी और सलमान का उनसे सीधे मिलना इस जश्न की सबसे खास बात रही. फैंस को लगा जैसे उनका पसंदीदा स्टार उन्हें खुद धन्यवाद कह रहा हो.