menu-icon
India Daily

साजिद खान का हुआ एक्सीडेंट,अस्पताल में भर्ती हुए डायरेक्टर, फराह खान ने दी हेल्थ अपडेट

फिल्ममेकर साजिद खान को मुंबई में फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में फ्रैक्चर हो गया. तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां अगले दिन उनकी सर्जरी हुई. बहन फराह खान के मुताबिक ऑपरेशन सफल रहा और अब उनकी हालत ठीक है.

babli
Edited By: Babli Rautela
साजिद खान का हुआ एक्सीडेंट,अस्पताल में भर्ती हुए डायरेक्टर, फराह खान ने दी हेल्थ अपडेट
Courtesy: Social Media

मुंबई: फिल्ममेकर साजिद खान के साथ मुंबई में शूटिंग के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया है. शनिवार को फिल्म की शूटिंग के वक्त उनका पैर फिसल गया जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया. घटना के तुरंत बाद सेट पर मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

डॉक्टरों की जांच के बाद यह साफ हो गया कि फ्रैक्चर गंभीर है और तुरंत सर्जरी की जरूरत है. इसके बाद रविवार को मुंबई में उनका ऑपरेशन किया गया. सर्जरी के बाद से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह रिकवरी की प्रक्रिया में हैं.

एकता कपूर के प्रोजेक्ट पर कर रहे थे काम

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त साजिद खान मुंबई में एकता कपूर के प्रोडक्शन से जुड़े एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर काम के दौरान यह दुर्घटना हुई जिससे शूटिंग भी फिलहाल रोकनी पड़ी है.

साजिद खान की बहन और जानी मानी फिल्ममेकर व कोरियोग्राफर फराह खान ने उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्जरी सफल रही है और अब साजिद पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उनके इस बयान से फैंस और शुभचिंतकों को राहत मिली है.

लंबे ब्रेक के बाद करने वाले थे वापसी

यह हादसा ऐसे समय पर हुआ है जब साजिद खान लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर निर्देशन में वापसी की तैयारी कर रहे थे. उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म हमशकल्स साल 2014 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह फिल्मों से दूर रहे और अब नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुके थे. साजिद खान ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में डरना जरूरी है से की थी. इस हॉरर एंथोलॉजी में कई बड़े कलाकार नजर आए थे और फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई.

इसके बाद साजिद खान को असली सफलता कॉमेडी फिल्म हे बेबी से मिली. इस फिल्म के बाद उन्होंने हाउसफुल फ्रेंचाइजी का निर्देशन किया जिसमें हाउसफुल और हाउसफुल 2 जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और साजिद का नाम सफल निर्देशकों की सूची में शामिल हो गया.