Sajid Khan Comeback: मीटू विवाद के बाद साजिद खान का बड़ा दांव, इस सुपरस्टार के बेटे को करेंगे फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च
Sajid Khan Comeback: मीटू विवाद के सात साल बाद फिल्म डायरेक्टर साजिद खान एक बार फिर डायरेक्शन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा को लॉन्च करने वाली एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं.
Sajid Khan Comeback: भोजपुरी और बॉलीवुड दोनों जगत में चर्चित नाम साजिद खान एक बार फिर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने की तैयारी में हैं. साल 2018 के मीटू मूवमेंट के दौरान उन पर लगे आरोपों के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब, सात साल बाद, वे एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं, जिसकी चर्चा फिल्म इंडस्ट्री में जोरों पर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म किसी साउथ ब्लॉकबस्टर की रीमेक हो सकती है और इसकी स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है. इस फिल्म के जरिए साजिद एक नए चेहरे को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा को करेंगे लॉन्च
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जा रही है और इसके जरिए गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं. यह फिल्म यशवर्धन के लिए एक बड़े लॉन्चपैड की तरह होगी.
सूत्रों के मुताबिक, 'स्टूडियो ने साजिद से संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने अभी तक हां नहीं कहा है. स्टूडियो प्रमुख उन्हें फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि कॉमेडी उन्हें बिल्कुल पसंद है. यशवर्धन के पास फैंटम स्टूडियोज के साथ एक और प्रोजेक्ट है, लेकिन संभावना है कि वह पहले इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. साजिद पहले जॉन अब्राहम के साथ एक फ़िल्म निर्देशित करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई.'
फिल्म में ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल और कृति शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आ सकती हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में नए और युवा चेहरों का मेल दर्शकों के लिए कुछ ताजा अनुभव लेकर आएगा.
साजिद खान का फिल्मी सफर
साजिद खान का नाम बॉलीवुड के उन डायरेक्शन में शामिल है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेहद सफल फिल्मों से की. उन्होंने ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल 2’, और ‘हमशक्ल’ जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन किया. हालांकि, 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी. उसी दौर में साजिद को ‘हाउसफुल 4’ से भी हटा दिया गया था. अब, सात साल के बाद उनकी वापसी की खबरें सामने आना यह दर्शाता है कि वह एक बार फिर अपनी पहचान को नए सिरे से स्थापित करना चाहते हैं.
और पढ़ें
- SSC OTR सुधार का नया मौका, दृष्टिहीन उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत, अब सोशल मीडिया पर भी मिलेगा सीधा अपडेट
- Cough Syrup Row: मध्य प्रदेश में 21 मौतों का खुला खौफनाक राज, जहरीली कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार
- 'रोहित को कप्तान बने रहने का हक लेकिन...', शुभमन गिल को वनडे की कमान मिलने पर BCCI को अश्विन ने जमकर लगाई 'लताड़'