Saiyaara Promotions: बॉलीवुड में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' हाल ही में शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन में दोनों सितारों की गैरमौजूदगी ने फैंस को हैरान कर दिया. जहां आमतौर पर फिल्म रिलीज से पहले सितारे जोर-शोर से प्रमोशन में जुट जाते हैं, वहीं अहान और अनीत ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया. अब फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने इसकी वजह साफ की है.
'सैयारा' के प्रमोशन से क्यों दूर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा?
मोहित सूरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि यह एक सोचा-समझा फैसला था. उन्होंने कहा, 'जब तक दोनों कलाकारों के पास बात करने के लिए कुछ ठोस उपलब्धियां न हों, तब तक इंटरव्यू में वही घिसे-पिटे सवाल पूछे जाते हैं, जैसे 'सेट पर सबसे मजाकिया कौन था?' या 'आपका पहला दिन कैसा रहा?' ये सवाल बेकार और दोहराव वाले हैं.' मोहित का मानना है कि इस तरह के सवाल न तो फिल्म की कहानी को हाइलाइट करते हैं और न ही दर्शकों का ध्यान खींचते हैं. इसलिए उन्होंने और उनकी टीम ने फैसला किया कि अहान और अनीत को प्रमोशन से दूर रखा जाए, ताकि फिल्म की कहानी और कंटेंट खुद बोलें.
'सैयारा' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे मोहित सूरी की संवेदनशील निर्देशन शैली के लिए जाना जा रहा है. अहान पांडे, जो अनन्या पांडे के कजिन हैं, इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं अनीत पड्डा भी इंडस्ट्री में नई हैं और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही हैं. फिल्म की कहानी प्यार, रिश्तों और जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित है, जो युवा दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करती है.
कितना कमाल दिखाएगी 'सैयारा'?
मोहित सूरी ने यह भी कहा कि वह चाहते थे कि दर्शक फिल्म को उसके कंटेंट और कलाकारों की परफॉर्मेंस के आधार पर जज करें, न कि स्टार्स के इंटरव्यू या प्रमोशनल इवेंट्स के आधार पर. हालांकि इस अनोखे फैसले ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है. कुछ फैंस ने इसे साहसिक कदम बताया, तो कुछ का मानना है कि प्रमोशन की कमी से फिल्म को नुकसान हो सकता है. अब देखना यह है कि 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.