menu-icon
India Daily

Saiyaara Box Office Report Day 3: सैयारा के आते ही ठप हुई ये फिल्में! तीसरे दिन अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने रचा इतिहास

Saiyaara Box Office Report Day 3: मोहित सूरी की डायरेक्टेड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने अपने पहले विकेंड में ₹83 करोड़ की शानदार कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग्स में से एक का रिकॉर्ड बनाया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Box Office Report Day 3: सैयारा के आते ही ठप हुई ये फिल्में! तीसरे दिन अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने रचा इतिहास
Courtesy: Social Media

Saiyaara Box Office Report Day 3: मोहित सूरी की डायरेक्टेड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने अपने पहले विकेंड में ₹83 करोड़ की शानदार कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग्स में से एक का रिकॉर्ड बनाया है. रविवार (20 जुलाई) को फिल्म ने ₹37 करोड़ की कमाई के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया. यह फिल्म न केवल दर्शकों की भीड़ खींच रही है, बल्कि नए कलाकारों वाली फिल्मों के लिए नए मानक भी स्थापित कर रही है. आइए, इसकी बॉक्स ऑफिस उपलब्धियों और पॉपुलैरिटी के कारणों पर नजर डालते हैं.

'Sacnilk' की रिपोर्ट के अनुसार, 'सैयारा' ने तीसरे दिन हिंदी भाषी क्षेत्रों में 71.18% की प्रभावशाली ऑक्यूपेंसी दर्ज की. शाम के शो में दर्शकों की संख्या में शानदार वृद्धि देखी गई, जिसमें कई स्थानों पर ऑक्यूपेंसी 79.32% से 88.15% तक पहुंच गई. इस शानदार प्रदर्शन ने फिल्म को 2025 के टॉप पांच बॉलीवुड ओपनिंग वीकेंड्स में शामिल कर दिया है, जो विक्की कौशल की 'छावा' (₹121.43 करोड़), 'हाउसफुल 5' (₹91.83 करोड़), और 'सिकंदर' (₹86.44 करोड़) जैसी बड़े बजट की फिल्मों के बाद चौथे स्थान पर है.

नए कलाकारों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

'सैयारा' ने नए कलाकारों वाली फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है. इसने पहले दिन ₹21.25 करोड़ और पहले वीकेंड में ₹83 करोड़ की कमाई कर डेब्यू फिल्मों के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग डे और वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया. इसने मोहित सूरी की पिछली हिट्स जैसे 'एक विलेन' (₹16 करोड़) और 'आशिकी 2' (₹6.1 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं, फिल्म ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (₹70 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है और 'धड़क' (₹95.12 करोड़) को पीछे छोड़ने के करीब है, जो आलिया भट्ट, वरुण धवन, और जान्हवी कपूर जैसे सितारों की लॉन्चिंग फिल्में थीं.

फैंस पर चढ़ा सैयारा का बुखार

'सैयारा' की अपार सफलता का एक बड़ा कारण इसका दिल को छू लेने वाला संगीत और भावनात्मक कहानी है. दर्शकों ने इसके टाइटल ट्रैक और कहानी की तुलना 'आशिकी 2' से की है, जो युवाओं के बीच एक कल्ट क्लासिक है. फिल्म का संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर चार्टबस्टर बन चुका है, और ट्रेलर को भी जबरदस्त रिएक्शन मिला है. बिना किसी बड़े प्रमोशन या स्टार पावर के, यह फिल्म केवल अपनी कहानी और संगीत के दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई है.