menu-icon
India Daily

Saiyaara Box Office Collection Day 6: छह दिन में टूटकर बिखरे सलमान-अक्षय के सारे रिकॉर्ड, सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

Saiyaara Box Office Collection Day 6: मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. छठे दिन यानी बुधवार को मामूली गिरावट के बावजूद फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए जानते हैं सैयारा की बॉक्स ऑफिस यात्रा और इसकी ऐतिहासिक सफलता की पूरी कहानी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Box Office Collection Day 6
Courtesy: Social Media

Saiyaara Box Office Collection Day 6: मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों के साथ यह फिल्म न केवल दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, बल्कि कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है. छठे दिन यानी बुधवार को मामूली गिरावट के बावजूद फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए जानते हैं सैयारा की बॉक्स ऑफिस यात्रा और इसकी ऐतिहासिक सफलता की पूरी कहानी.

सैयारा ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल घरेलू कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि हफ्ते के दिनों में भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई है. 

‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6

  • पहला दिन (शुक्रवार, 18 जुलाई): 21.5 करोड़ रुपये  
  • दूसरा दिन (शनिवार): 26 करोड़ रुपये  
  • तीसरा दिन (रविवार): 35.75 करोड़ रुपये  
  • चौथा दिन (सोमवार): 24 करोड़ रुपये  
  • पांचवां दिन (मंगलवार): 25 करोड़ रुपये  
  • छठा दिन (बुधवार): 21 करोड़ रुपये  

कुल: 153.25 करोड़ रुपये

इन बड़ी फिल्मों को दी मात  

सैयारा ने न केवल नए कलाकारों को रातोंरात स्टार बना दिया, बल्कि इसने सलमान खान की सिकंदर (110 करोड़ रुपये), अक्षय कुमार की स्काई फोर्स (112 करोड़ रुपये), और सनी देओल की जाट (119.24 करोड़ रुपये) जैसे बड़े बजट की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली/यूपी सर्किट में सैयारा ने मंगलवार को छावा के कलेक्शन को दोगुना करने की उपलब्धि हासिल की और महामारी के बाद की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे जवान और पठान से भी बेहतर प्रदर्शन किया. यह फिल्म पुष्पा 2 के पहले मंगलवार के आंकड़ों को भी टक्कर देने की स्थिति में है. 

सैयारा एक इमोशनल लव स्टोरी है, जो एक स्ट्रगलिंग सिंगर कृष कपूर (अहान पांडे) और एक जिद्दी पत्रकार वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्दगिर्द घूमती है. मोहित सूरी की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग और सोलफुल म्यूजिक ने इस फिल्म को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बना दिया है. गाने जैसे बर्बाद और हमसफर पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की सफलता का श्रेय अहान और अनीत की ताजगी भरी केमिस्ट्री, भावनात्मक कहानी, और म्यूजिक को जाता है.