सैफ अली खान के जन्मदिन पर फिल्म 'देवारा पार्ट 1' के मेकर्स ने अभिनेता के फैंस को एक सरप्राइज दिया है. जिसको देखने के बाद हर कोई काफी खुश है. सैफ अली खान फिल्म देवारा में दिखने वाले हैं. अब ऐसे में मेकर्स ने अभिनेता के लुक की झलक साझा कर दी है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सैफ अली खान के किरदार का नाम भैरा है. ऐसे में एक्टर के 54वें जन्मदिन पर फैंस को ये सरप्राइज मिलना किसी तोहफे से कम नहीं है.
Saif Ali Khan इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. 27 सितंबर, 2024 को 'देवारा पार्ट 1' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सैफ के अलावा, जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में हैं. सैफ और जान्हवी इस फिल्म के जरिए टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सैफ अली खान की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि देवारा के मेकर्स एक्टर का लुक दिखाने वाले हैं. अब एनटीआर आर्ट्स ने इसका एक वीडियो भी शेयर कर दिया है इसमें सैफ अली खान पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.
खबरों की मानें तो देवारा के पहले पार्ट में सैफ अली खान विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं, वहीं इसके दूसरे पार्ट में बॉबी देओल निगेटिव रोल में नजर आएंगे. सैफ की पहली झलक देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा सैफ इस रोल में जच रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इसको देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. वहीं कुछ ने एक्टर के लुक को खतरनाक बताया है.