Infosys Net Profit: नई दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा है.
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6,106 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
इन्फोसिस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 7.58 प्रतिशत बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 38,821 करोड़ रुपये थी.
इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, “मौसमी रूप से कमजोर तिमाही में हमारी मजबूत राजस्व वृद्धि और सालाना आधार पर वृद्धि, साथ ही मजबूत परिचालन और मार्जिन, हमारी डिजिटल पेशकश, बाजार स्थिति और प्रमुख रणनीतिक पहल की सफलता का स्पष्ट प्रतिबिंब है. हम अपनी उद्यम एआई क्षमताओं को मजबूत करना जारी रखेंगे.”
कंपनी ने तिमाही के दौरान 5,591 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 323,379 हो गई है.
लगातार तीसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 2024-25 वित्त वर्ष के राजस्व लक्ष्य को बढ़ाया है. कंपनी को अब चालू वित्त वर्ष में 4.5 से पांच प्रतिशत की आय वृद्धि की उम्मीद है, जो पिछली तिमाही में दिए गए 3.75-4.50 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है.
परिचालन मार्जिन का अनुमान 20-22 प्रतिशत पर यथावत रहा. कंपनी ने तिमाही के दौरान 5,591 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 3,23,379 हो गई है. इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी जयेश संघराजका ने कहा कि कंपनी अपनी नियुक्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और चालू वित्त वर्ष में 15,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती करेगी.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)