menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Stabbing Case: टीवी पर अपनी फोटो देख घबरा गया था सैफ पर हमला करने वाला आरोपी, बनाया था ये प्लान

एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम न्यूज चैनलों पर अपनी तस्वीर देखने के बाद अपने देश वापस भागने की योजना बना रहा था. सीसीटीवी फुटेज के में ऑनलाइन पैसे देने के बाद उसे ठाणे में गिरफ्तार किया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Stabbing Case
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Stabbing Case: एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम न्यूज चैनलों पर अपनी तस्वीर देखने के बाद अपने देश वापस भागने की योजना बना रहा था. सीसीटीवी फुटेज के में ऑनलाइन पैसे देने के बाद उसे ठाणे में गिरफ्तार किया गया.

टीवी पर अपनी फोटो देख घबरा गया था आरोपी

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया बांग्लादेशी नागरिक समाचार चैनलों पर अपनी तस्वीर देखकर घबरा गया था और अपने देश भागने की योजना बना रहा था.

आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया. फुटेज में उसे हिंसक हमले से एक सप्ताह पहले 9 जनवरी को मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाया गया था. खान को पिछले गुरुवार को उनके बांद्रा अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए ने बार-बार चाकू घोंपा था, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.

शुरू में पुलिस को हमलावर का पता लगाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के झालोकाटी का मूल निवासी फकीर पांच महीने से अधिक समय से मुंबई में रह रहा था, जहां वह छोटे-मोटे काम करता था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा हुआ था.

अधिकारियों ने बताया कि उन्नत तकनीक की मदद से पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद घुसपैठिए की तस्वीर की पहचान की और 9 जनवरी को उपनगरीय अंधेरी में एक चौराहे पर मोटरसाइकिल पर उसे देखा था. 

जांच में नया मोड़ तब आया जब मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को बताया कि इस सुराग से पुलिस को संदिग्ध का फोन नंबर प्राप्त करने में मदद मिली, जिसे निगरानी में रखा गया था. शनिवार की रात को एक सफलता में, पुलिस ने वर्ली में सेंचुरी मिल के पास एक फूड स्टॉल पर संदिग्ध द्वारा किए गए डिजिटल भुगतान को ट्रैक किया, जहां उसने ब्रेड के साथ तले हुए अंडे और पानी की एक बोतल का ऑर्डर दिया था. 

अधिकारियों ने बताया कि इस चीज से पुलिस को ठाणे में उसके स्थान का पता लगाने में मदद मिली और इलाके में और उसके आसपास खोज दल तैनात किए गए. आखिरकार आरोपी को ठाणे में हीरानंदानी एस्टेट में एक श्रमिक शिविर के पास घने मैंग्रोव क्षेत्र में जमीन पर लेटा हुआ पाया गया. 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि वह समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर अपनी छवि देखकर घबरा गया था. अधिकारियों ने कहा कि उसने दावा किया कि वह बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा था. अधिकारियों ने कहा कि अपराध स्थल पर डक्ट और वॉशरूम की खिड़की से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट को चल रही जांच के हिस्से के रूप में आरोपी के फिंगरप्रिंट से मिलान किया जाएगा.