Saif Ali Khan Surgery: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2:30 बजे एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ के सिर, हाथ, गले और पीठ पर चोटें आईं. तुरंत ही उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. डॉक्टर्स के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है और वह जल्दी ठीक हो सकते हैं.
सैफ की टीम ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर बताया कि उनके घर में चोरी की कोशिश की गई थी. हमलावर सबसे पहले घर में काम कर रहे एक कर्मचारी पर हमला कर रहा था. जब सैफ ने यह आवाज सुनी तो वह अपने कमरे से बाहर आए और हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की तलाश की जा रही है.
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उनके शरीर पर 6 जगह चोटें आईं, जिनमें से दो काफी गहरी हैं. इनमें से एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है, जो काफी गंभीर हो सकती है. उनकी सर्जरी न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी द्वारा की गई है. अस्पताल के CEO नीरज उत्तमानी ने कहा कि सर्जरी के बाद ही पता चल सकेगा कि चोटें कितनी गंभीर हैं.
मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी, दिक्षित गेडाम ने बताया कि सैफ अली खान बांद्रा के फॉर्च्यून हाईट्स में रहते हैं. बुधवार रात एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया और घर में काम कर रही उनकी नौकरानी से बहस करने लगा. आवाज सुनकर सैफ बाहर आए और स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ के घर में चोरी की कोशिश की जा रही थी. जब सैफ ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, तो उनके बीच हाथापाई हुई, जिससे सैफ को चोटें आईं. बाद में हमलावर वहां से भाग निकला. इस घटना के बाद सैफ को उनके घर में काम करने वाले लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया.
यह घटना सैफ अली खान के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है और वह जल्दी ठीक हो सकते हैं.