सा रे गा मा पा सीनियर्स 5 की विनर बनीं सुसंथिका, इन कंटेस्टेंट को पछाड़ जीती ट्रॉफी
सा रे गा मा पा सीनियर्स तमिल सीजन 5 का फिनाले बेहद रोमांचक रहा जहां सुसंथिका ने ट्रॉफी, कैश प्राइज और एक ड्रीम होम जीतकर इतिहास रच दिया.
तमिल: तमिल के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा सीनियर्स सीजन 5 का फिनाले दर्शकों के लिए एक यादगार शाम बन गया है. 24 मई से शुरू हुए इस संगीत मुकाबले में कई दमदार आवाजें सामने आईं, लेकिन आखिर में विजेता का ताज सुसंथिका के सिर सजा. 23 नवंबर की शाम जब फिनाले का नतीजा घोषित हुआ तो पूरा मंच तालियों से गूंज उठा और सुसंथिका ने अपने शानदार सफर का जश्न मनाया.
सुसंथिका ने न सिर्फ सा रे गा मा पा सीजन 5 की ट्रॉफी जीती बल्कि खबरों के मुताबिक एक बड़ा कैश प्राइज और एक ड्रीम होम भी अपने नाम किया. उनकी आवाज, संगीत की समझ और स्टेज पर जबरदस्त पकड़ ने उन्हें दर्शकों और जजों दोनों का फेवरेट बना दिया. इस सीजन में उन्होंने हर राउंड में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और इसी लगातार प्रदर्शन ने उन्हें विनर बना दिया.
सुसंथिका सा रे गा मा पा सीजन 5 की ट्रॉफी जीती
ग्रैंड फिनाले की दौड़ में छह प्रतिभाशाली फाइनलिस्ट थे.
- श्रीहरि रवींद्रन
- सुसंथिका
- सपेसन
- चिन्नू सेंथमिलन
- पवित्रा
- शिवानी
सुसंथिका को इनाम में मिली इतनी इनाम राशि
विनर बनने के बाद सुसंथिका को विजेता ट्रॉफी पंद्रह लाख रुपये का कैश प्राइज, एक शानदार ड्रीम होम ये सब दिया गया है. फिल्मीबीट की रिपोर्ट में बताया गया कि यह ड्रीम होम MP डेवलपर्स ने गिफ्ट किया है. इसके अलावा शो की जीत का मतलब है और भी बड़े मौके म्यूजिक एल्बम, लाइव कॉन्सर्ट टूर, टीवी शो, स्टेज परफॉर्मेंस, ब्रांड कोलेबोरेशन, सोशल मीडिया प्रोजेक्ट, इन सबकी शुरुआत भी अब सुसंथिका के लिए खुले रूप में होने जा रही है.
सुसंथिका की आवाज में एक अलग ही पकड़ है. उनके गानों में भावनाएं, रेंज और तकनीक तीनों का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. सीजन भर जजों ने उनकी तारीफ की और दर्शकों ने भी उनकी हर परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया. उनके शांत व्यवहार और शानदार मंच प्रस्तुति ने उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच अलग खड़ा किया.