मुंबई: अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह वॉर ड्रामा 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी. फिल्म में दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी परफॉर्मेंस है, जो दर्शकों को भावुक कर रही है. लेकिन कमाई के मामले में फिल्म को बड़ा झटका लगा है.
ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार 'इक्कीस' ने अपने पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की. यह चौथे दिन के 5 करोड़ रुपये से करीब 73% की भारी गिरावट है. अब तक फिल्म की कुल नेट कमाई भारत में 21.50 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है. पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़, दूसरे दिन 3.5 करोड़, तीसरे दिन 4.65 करोड़ और चौथे दिन 5 करोड़ कमाए थे.
वीकेंड पर अच्छी शुरुआत के बाद वीकडे में दर्शक कम हो गए. फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की बसंतर की लड़ाई पर आधारित है. अगस्त्य नंदा ने सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र पाने वाले सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है. उनके साथ जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी) और अन्य कलाकार हैं.
दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म की भावनात्मक गहराई, एक्टिंग और युद्ध के इंसानी पक्ष को दिखाने की तारीफ की है. कई लोग इसे एंटी-वार फिल्म बता रहे हैं, जो जज्बात जगाती है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर 'इक्कीस' को रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से कड़ी टक्कर मिल रही है. 'धुरंधर' अपने 32वें दिन भी मजबूत है और उस दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए, जो 'इक्कीस' से तीन गुना ज्यादा है.
'धुरंधर' की कुल कमाई अब 776 करोड़ से ऊपर हो चुकी है और यह रिकॉर्ड तोड़ रही है. नए साल की पहली बड़ी रिलीज होने के बावजूद 'इक्कीस' दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है, इसलिए आने वाले दिनों में थोड़ी रिकवरी की उम्मीद है. लेकिन 'धुरंधर' की दौड़त के आगे यह मुश्किल लग रहा है. धर्मेंद्र सर की आखिरी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना एक भावुक अनुभव है.