menu-icon
India Daily

'धुरंधर' ने 32वें दिन भी उड़ाया गर्दा! रणवीर सिंह की फिल्म ने 'पुष्पा 2' और 'सुल्तान' को दी मात, जानें टोटल कमाई

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने 32वें दिन भी गर्दा उड़ा कर रखा हुआ है. सोमवार को 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2' और 'सुल्तान' को मात दी. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अबतक कितनी कमाई है.

antima
Edited By: Antima Pal
'धुरंधर' ने 32वें दिन भी उड़ाया गर्दा! रणवीर सिंह की फिल्म ने 'पुष्पा 2' और 'सुल्तान' को दी मात, जानें टोटल कमाई
Courtesy: x

मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और अब पांचवें हफ्ते में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. दिन 32 यानी पांचवें सोमवार को फिल्म ने पहली बार बड़ा ड्रॉप देखा, लेकिन फिर भी यह अन्य फिल्मों से काफी आगे है.

'धुरंधर' ने 32वें दिन भी उड़ाया गर्दा! 

ट्रेड सोर्स के अनुसार भारत में फिल्म की नेट कलेक्शन अब 776.75 करोड़ रुपये हो चुकी है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 932 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. निर्माता जियो स्टूडियोज का दावा है कि भारत में नेट कमाई 800 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है, जो किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए पहला मौका है. विश्व स्तर पर फिल्म की कुल ग्रॉस कमाई 1212 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है, जो इसे भारतीय सिनेमा की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल कर चुका है.

रणवीर सिंह की फिल्म ने 'पुष्पा 2' और 'सुल्तान' को दी मात

ओवरसीज मार्केट में 'धुरंधर' का परफॉर्म और भी शानदार रहा है. मिडिल ईस्ट जैसे बड़े बाजार में रिलीज न होने के बावजूद फिल्म ने विदेशों से 31 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई कर ली है. इससे यह अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' (31 मिलियन डॉलर) और सलमान खान की 'सुल्तान' (29.8 मिलियन डॉलर) जैसे ऑल-टाइमर फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है.

एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के भी उड़ाने वाली है परखच्चे!

अब फिल्म एसएस राजामौली की 'आरआरआर' (1230 करोड़ वर्ल्डवाइड) के बहुत करीब पहुंच गई है और जल्द ही इसे भी पार कर सकती है. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है, जो पाकिस्तान में घुसपैठ कर आतंकी नेटवर्क को तोड़ता है. उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार हैं. दर्शकों ने फिल्म की एक्शन सीक्वेंस, कहानी और परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की है.

फिल्म लगातार बनी हुई है बॉक्स ऑफिस की क्वीन

पांचवें हफ्ते में भी थिएटर्स में अच्छी ऑक्यूपेंसी देखी जा रही है, हालांकि सोमवार को 65% का ड्रॉप आया और एक दिन की कमाई 10 करोड़ से नीचे चली गईत. 'धुरंधर' ने बॉलीवुड के लिए कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. यह पहली हिंदी फिल्म है जो भारत में 800 करोड़ नेट और विश्व स्तर पर 1200 करोड़ ग्रॉस क्लब में शामिल हुई. अन्य फिल्मों जैसे 'इक्कीस' और 'तू मेरी मैं तेरा' को पीछे छोड़ते हुए यह बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनी हुई है. सीक्वल 'धुरंधर 2' भी मार्च 2026 में आने वाला है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. कुल मिलाकर 'धुरंधर' 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है और भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय लिख रही है.