menu-icon
India Daily

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने मनाया अपनी जुड़वा बेटियों का पहला बर्थडे, देखें तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की खुशियों का दौर अब और भी खास हो गया है. इस जोड़े ने हाल ही में अपने जीवन के एक और बेहतरीन पल का जश्न मनाया.

auth-image
Edited By: Priya Singh
rubina dilaik
Courtesy: x

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की खुशियों का दौर अब और भी खास हो गया है. इस जोड़े ने हाल ही में अपने जीवन के एक और बेहतरीन पल का जश्न मनाया, क्योंकि उनकी जुड़वा बेटियां एक साल की हो गईं. इस खास मौके पर रुबीना और अभिनव ने अपने पहाड़ों वाले घर में एक भव्य सेलिब्रेशन रखा, जिसमें परिवार और दोस्तों के बीच खुशी का माहौल था.

रुबीना और अभिनव हमेशा अपनी शादीशुदा जिंदगी और व्यक्तिगत पलों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस जोड़े ने अपनी खुशी को फैंस के साथ भी साझा किया, और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जो उनके फैंस द्वारा बहुत पसंद की गईं. एक साथ दो बेटियों का माता-पिता बनना रुबीना और अभिनव के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है, और इस मौके को उन्होंने खास तरीके से मनाया.

खास अंदाज में मनाया बर्थडे

पहुंचे हुए मेहमानों और परिवार के बीच यह सेलिब्रेशन बेहद प्यारा और दिल छूने वाला था. रुबीना और अभिनव ने अपने घर में इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए ढेर सारी सजावट की और कई खूबसूरत पल शेयर किए. तस्वीरों में रुबीना अपने बच्चों के साथ बेहद खुश नजर आ रही थीं, जबकि अभिनव भी अपनी बेटियों के साथ मस्ती करते दिखे.

यह सेलिब्रेशन न केवल उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक खुशखबरी थी, क्योंकि दोनों ने अपनी निजी जिंदगी की इस नई शुरुआत को सबके साथ साझा किया. रुबीना और अभिनव के लिए यह साल बहुत खास है, और उनकी जुड़वा बेटियों ने उनके जीवन में एक नई रौनक ला दी है.

रुबीना और अभिनव का यह कपल हमेशा अपने प्यारे पलों को साझा करने में विश्वास रखते हैं, और इस बार भी उन्होंने अपनी जिंदगी के इस अहम मोमेंट को लेकर फैंस को खुश किया. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों में जगह बनाई. 

अब रुबीना और अभिनव की जुड़वा बेटियां एक साल की हो चुकी हैं, और इस जोड़े के लिए यह साल एक नए उत्साह और प्यार से भरा हुआ है.