मुंबई: क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'चैंपियन' थिएटर्स में पहुंच गई है. यह एक पीरियड स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है, जिसमें रोशन मेका लीड रोल में हैं और अनस्वारा राजन तेलुगु डेब्यू कर रही हैं. फिल्म को प्रदीप अद्वैतम ने डायरेक्ट किया है. स्वप्ना सिनेमा और अन्य बड़े प्रोडक्शन हाउस की यह फिल्म 1948 के बैकग्राउंड पर सेट है, जहां हैदराबाद स्टेट में निजाम की रजाकार सेना के अत्याचारों के खिलाफ भैरनपल्ली गांव के विद्रोह की सच्ची घटना को दिखाया गया है.
रोशन का किरदार माइकल है – एक टैलेंटेड फुटबॉलर जो लंदन में खेलने का सपना देखता है, लेकिन हथियार ले जाते हुए गांव में फंस जाता है और विद्रोह का हिस्सा बन जाता है. फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय शेयर की. ज्यादातर रिव्यू मिक्स्ड हैं. कई लोगों ने रोशन की परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन वैल्यूज और बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ की.
एक यूजर ने लिखा, "सुपर्ब मूवी! रोशन ने कमाल किया, म्यूजिक एक्सीलेंट और अनस्वारा राजन की परफॉर्मेंस ब्यूटीफुल." दूसरे ने कहा, "पहला हाफ अच्छा, गाने और इंटरवल फाइट सुपर्ब. सेकंड हाफ इमोशनल, सब कनेक्ट करेंगे. स्पेशल सरप्राइज कैमियो भी है!" फिल्म की विजुअल्स, सिनेमेटोग्राफी और एक्शन सीक्वेंस को भी सराहा जा रहा है. कुछ ने इसे 'डिसेंट वॉच' बताया और रोशन की स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की. हालांकि कुछ दर्शकों को स्टोरी स्लो और ड्रैगी लगी.
#Champion is a good movie with many turns & twists👌
— OG 🐉🚩 (@VenkaT_PawanisT) December 25, 2025
1st half songs & BGM bagunnay
Interval fight aithe kekaa 🔥
2nd half konchem emotional ga velthadhi andaru connect avtharu & also oka SPECIAL SURPRISE CAMEO kuda undi 😉
vyjayanthi nunchi ilanti quality movies enno ravali 🙌
एक रिव्यू में लिखा गया- 'पहला हाफ ठीक, लेकिन सेकंड हाफ ड्रैग हो गया. इमोशंस कमजोर, नरेशन में दम नहीं.' कुछ ने कहा कि रोशन अच्छे लगे, लेकिन उनकी उम्र किरदार से मैच नहीं कर रही. अनस्वारा की डेब्यू परफॉर्मेंस को ज्यादातर पसंद आया, लेकिन कुछ को उनका रोल कमजोर लगा.
Good 1st half followed by decent 2nd half top notch production values from @VyjayanthiFilms excellent screen presence #Roashan 💥💥💥
— Leela Krishna (@laveti13) December 25, 2025
Overall a decent watch 🙌🏻#Champion
कुल मिलाकर, फिल्म की इंटेंशन अच्छी है, लेकिन एक्जीक्यूशन में कमियां बताई जा रही हैं. म्यूजिक मिकी जे मेयर का है, जो हाईलाइट है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत स्लो रही है. पहले दिन 3-5 करोड़ के आसपास कलेक्शन की उम्मीद है. शाम और नाइट शोज में अगर फुटफॉल बढ़ा तो 5 करोड़ से ज्यादा हो सकता है. वर्ड ऑफ माउथ मिक्स्ड होने से वीकेंड पर ग्रोथ की उम्मीद है.