TV में जलवा, बॉलीवुड में फेल, ये रही टॉप सेलेब्स की पूरी लिस्ट


Babli Rautela
2025/12/25 15:48:22 IST

गुरमीत चौधरी

    गीत हुई सबसे पराई' से पॉपुलर गुरमीत 'खामोशियां' और अन्य फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री ली. फिल्में औसत रहीं और टीवी की तरह बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

Credit: Social Media

जेनिफर विंगेट

    'बेपनाह' और 'सरस्वतीचंद्र' जैसी हिट सीरीज की क्वीन जेनिफर ने 'फिर से...' जैसी फिल्में कीं. दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे और बॉलीवुड में मजबूत जगह नहीं बना सकीं.

Credit: Social Media

राजीव खंडेलवाल

    'कहीं तो होगा' से सनसनी मचाने वाले राजीव 'आमिर', 'शैतान' और 'टेबल नं. 21' जैसी फिल्मों में सराहे गए. क्रिटिकल प्रशंसा मिली, लेकिन कमर्शियल हिट नहीं मिली और बड़ा स्टारडम दूर रहा.

Credit: Social Media

रणविजय सिंह

    एमटीवी रोडीज से युवाओं के आइकॉन बने रणविजय 'टॉस', 'लंदन ड्रीम्स' और 'एक्शन रिप्ले' में दिखे. फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं और वे मुख्य रूप से टीवी होस्टिंग में ही चमके.

Credit: Social Media

अंकिता लोखंडे

    'पवित्र रिश्ता' से रातोंरात स्टार बनीं अंकिता ने 'मणिकर्णिका', 'बागी 3' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों में काम किया. अभिनय की तारीफ मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका नहीं हुआ और वे मुख्यधारा की हीरोइन नहीं बन सकीं.

Credit: Social Media

आमना शरीफ

    'कहीं तो होगा' से घर-घर पहचानी जाने वाली आमना ने 'आलू चाट' से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्में फ्लॉप रहीं और टीवी की लोकप्रियता के मुकाबले बड़े पर्दे पर वो असर नहीं छोड़ पाईं.

Credit: Social Media

करण सिंह ग्रोवर

    'दिल मिल गए' और 'कुबूल है' से टीवी का दिल थामने वाला करण 'अलोन', 'हेट स्टोरी 3' और अन्य फिल्मों में नजर आए. ग्लैमरस रोल्स के बावजूद सोलो लीड के रूप में स्थापित नहीं हो पाए और बॉलीवुड में सीमित सफलता मिली.

Credit: Social Media

अनीता हसनंदानी

    'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन' से लंबे समय तक राज करने वाली अनीता 'कृष्णा कॉटेज' और 'कुछ तो है' जैसी फिल्मों में आईं. बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली और वे टीवी की दुनिया में ही मजबूत रहीं.

Credit: Social Media
More Stories