मुंबई: सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट जगत में इन दिनों RJ महवश को लेकर काफी चर्चा हो रही है. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके कथित रिश्ते और अब ब्रेकअप की खबरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इसी बीच RJ महवश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है लेकिन सीधे जवाब देने के बजाय एक रहस्यमयी अंदाज अपनाया है. हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस किया कि RJ महवश और युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गईं. हालांकि दोनों ने कभी आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था फिर भी लंबे समय से उन्हें एक साथ जोड़कर देखा जा रहा था.
23 जनवरी को RJ महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक नई सेल्फी शेयर की. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि ज्यादातर समय लोग उन्हें अपने बाल ठीक करते हुए देखेंगे और बाकी समय वह अपनी जिंदगी ठीक कर रही हैं. इस लाइन को फैंस ने सीधे तौर पर उनकी पर्सनल लाइफ से जोड़कर देखा.
आरदजे महवश ने एक और फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि वह सबकी तरफ शांति भेज रही हैं. इस पोस्ट से साफ झलकता है कि वह इंटरनेट पर चल रही बातों से खुद को ज्यादा प्रभावित नहीं होने देना चाहतीं. फैंस के बीच यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने इसके अलग अलग मतलब निकालने शुरू कर दिए.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच युजवेंद्र चहल का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट भी फिर से चर्चा में आ गया. चहल ने लिखा था कि हर किसी को सफाई देना जरूरी नहीं होता और कभी कभी चुप रहना ही बेहतर होता है. यह पोस्ट उस समय आया था जब RJ महवश ने भी अपनी एक रील में पर्सनल बाउंड्री और शांति को चुनने की बात कही थी.
RJ महवश और युजवेंद्र चहल को लेकर बीते कई महीनों से डेटिंग की अफवाहें चल रही थीं. दोनों को कई बार एक दूसरे के पोस्ट्स पर रिएक्ट करते देखा गया था. हालांकि जब भी इन खबरों पर सवाल उठे दोनों ने ही रिश्ते से इनकार किया. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर अटकलें थमी नहीं.
युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी पहले भी चर्चा में रह चुकी है. उनकी शादी धनश्री वर्मा से हुई थी लेकिन साल 2025 में दोनों का तलाक हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार तलाक के दौरान एलिमनी को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. इसके बाद दोनों के फिर से साथ आने की अफवाहें भी उड़ी थीं जिन्हें उन्होंने तुरंत खारिज कर दिया था.