कौन है वर्तिका सिंह? 'हक' बनीं थी इमरान हाशमी की दूसरी पत्नी


Babli Rautela
07 Jan 2026

लखनऊ की बेटी हैं वर्तिका

    वर्तिका सिंह मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं. उनका पूरा नाम वर्तिका ब्रिज नाथ सिंह है. पिता कृषि वैज्ञानिक रहे हैं, जबकि मां सरकारी शिक्षिका थीं. उन्होंने क्लीनिकल न्यूट्रिशन में डिग्री हासिल की.

ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में धूम

    वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और सेकंड रनर-अप बनीं. इसके बाद 2019 में उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीता और भारत का प्रतिनिधित्व मिस यूनिवर्स में किया.

मॉडलिंग से एक्टिंग

    किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी वर्तिका ने म्यूजिक वीडियोज से एक्टिंग की शुरुआत की. 'सांवरे' और 'किशमिश' जैसे गानों में नजर आने के बाद 'हक' से बॉलीवुड डेब्यू किया.

सोशल वर्क में भी सक्रिय

    वर्तिका ने 2018 में 'प्योर ह्यूमंस' नाम की एनजीओ शुरू की. उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर टीबी जागरूकता अभियान में भी योगदान दिया है.

परिवार को दिया था सरप्राइज

    मिस इंडिया में हिस्सा लेते समय वर्तिका ने घरवालों को नहीं बताया. जीत के बाद जब बधाइयां आने लगीं, तब परिवार को उनकी सफलता का अहसास हुआ.

संघर्ष भरा रहा डेब्यू

    मिस इंडिया के बाद भी फिल्मों में एंट्री आसान नहीं थी. कई ऑडिशन के बाद 'हक' में मौका मिला, जहां इमरान और यामी के साथ काम कर तारीफें बटोरीं.

'हक' से नई शुरुआत

    फिल्म में उर्दू डायलॉग्स और किरदार की गहराई के लिए वर्तिका ने खास तैयारी की. उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

भविष्य में और बड़े प्रोजेक्ट्स

    डेब्यू के साथ ही वर्तिका इंडस्ट्री में नई उम्मीद बनीं हैं. फैंस अब उनकी अगली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं.

More Stories